विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री मोदी देंगे परीक्षा सम्बन्धित टिप्स
नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि परीक्षा के सम्बन्ध में कोई प्रधानमंत्री विद्यार्थियों से चर्चा कर रहा हो और उन्हें परीक्षा से सम्बंधित सुझाव दे रहा हो।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री यह बताएंगे कि परीक्षा को तनाव से मुक्त और एक त्यौहार के रूप में कैसे मनाये। पी. एम. मोदी के इस कार्यक्रम को दस करोड़ अध्यापकों एवं छात्रों द्वारा देखा जा रहा है। पी. एम. मोदी का कहना है कि अब लोग शिक्षक अपनी रुचि के अनुसार बनेंगे न कि किसी मजबूरी में या फिर नौकरी नहीं मिली इसलिए।
पी. एम. मोदी विद्यार्थियों को परीक्षा के सुझाव देने के लिए तालकटोरा स्टेडियम पहुंच चुके हैं। भारत के सभी बच्चे इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेस के जरिये प्रतिभाग करेंगे। बोर्ड परीक्षा के लिए अब कम समय ही बचा है।
बोर्ड परीक्षा के समय बच्चे बहुत तनावग्रस्त रहते हैं इसीलिए पी. एम. मोदी आज तालकटोरा स्टोडियम में उन्हें संबोधित करेंगे और उनके तनाव कम करने का प्रयास करेंगे, जिससे बच्चे तनाव कम करके अच्छे अंक प्राप्त करें। शिक्षण संस्थानों में इसका लाइव प्रसारण दिखाया जा रहा है। ये प्रसारण बच्चों तक टीवी, रेडियो एवं एजुसेट के माध्यम से पहुंचाया जायेगा।