वाराणसी: पिंडरा पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन चोर

वाराणसी: पिंडरा पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन चोर

वाराणसी: वाराणसी पुलिस जो निरंतर ही अपने कार्य में लगी रहती है इसके सिर पर सजी एक और सफलता। यह पिंडरा का मामला है जहां पर 2 चोरी की मोटरसाईकिल के साथ तीन संदिग्ध अभियुक्तों को पुलिस चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनमें 2 मोटरसाइकिल पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद कर लिये गए है।

पिंडरा पुलिस ने दी इस संबंध में जानकारी

हमारी पुलिस टीम एवं प्रभारी निरीक्षक फूलपुर पुलिस टीम के साथ संदिग्ध व्यक्ति वा वाहन की रूटीन चेकिंग कर रही है इस संबंध में जानकारी पिंडरा पुलिस ने दी। उसी दौरान रात में पुलिस द्वारा नकटी भवानी मंदिर के पास 2 मोटरसाईकिल पर 3 संदिग्ध व्यक्ति जो की चोरी की 2 मोटरसाइकिल पर 3 व्यक्ति सवार थे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

थाना फूलपुर पुलिस कर रही है अग्रिम विधिक कार्रवाई

इस पूरे मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई थाना फूलपुर पुलिस द्वारा की जा रही है। हम आपको बताते चले कि अभियुक्त का विवरण जो पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया उनमें से एक अभियुक्त निवासी कठिरांव, थाना फूलपुर, पवन सैनी वा दूसरे अभियुक्त का विवरण निवासी खरका, थाना फूलपुर, मनीष सोनकर के रूप में एवं तीसरे अभियुक्त को निवासी पहपटवा, थाना फूलपुर,अजय कुमार यादव के रूप में हुई है।

बरामद की गई गाड़ियों का विवरण

वही बरामदी के विवरण के रूप में नंबर UP62 H 1377, मोटरसाईकिल सुपर स्प्लेंडर, इंजन नंबर HA10EREHL71133, स्प्लेंडर प्रो, बिना नंम्बर, रंग काला, इंजन नंबरके रूप में वा नंबर UP65 AY 7841 सीबी जेड एक्स ड्रीम, इंजन नंबर HA11ENJHG20231हीरो HF डिलक्स, बिना नम्बर के रूप में हुई है।

पुलिस टीम जिसके द्वारा गिरफ्तारी की गई

वह पुलिस जिन्होंने गिरफ्तारी की उनमें शामिल रहे सब इंस्‍पेक्‍टर अंडर ट्रेनिंग मोहित वर्मा, सब इंस्‍पेक्‍टर अंडर ट्रेनिंग हरिओम प्रताप सिंह, सब इंस्‍पेक्‍टर मोहम्मद सरवर, कॉन्स्टेबल अमरनाथ सिंह, कॉन्स्टेबल अमरजीत गौड़, कॉन्स्टेबल सुरेश विश्वकर्मा, कॉन्स्टेबल कन्हैया खरवार वा कॉन्स्टेबल बृजेश कुमार यादव।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles