वाराणसी: कार्गो बिल्डिंग में घुसे आतंकी, सीआईएसएफ ने मार गिराए
वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार को फैली एक हड़कम मचा देने वाली सूचना। जिस कारण रहा भाग – दौड़ का माहौल व्यापत। रविवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कार्गो बिल्डिंग में आतंकी घुस गए ऐसी सूचना प्रसारित हुई। जिस कारण परिसर में हड़कंप का माहौल व्यापत हो गया। परिसर को चारों तरफ से सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पोजीशन ले कर घेर लिया।
वायरलेस सेट द्वारा किया जा रहा था सूचनाओं का आदान – प्रदान
वहीं दूसरी तरफ बम निरोधक दस्ता सहित सीआईएसएफ की क्यूआरटी वा कमांडों भी पूरी तत्परता के साथ कार्रवाई में जुट गई। समस्त सूचनाओं का आदान – प्रदान वायरलेस सेट द्वारा किया गया। विभिन्न – विभिन्न स्थानों से कार्गो बिल्डिंग के भवन में प्रवेश किया गया। दोनों आतंकियों को तकरीबन आधे घंटे चली मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया।
सुरक्षा व्यवस्था को जांचने के लिये आये आब्जर्वर
आखिरकार अंत में पता चला कि यह मॉकड्रिल किया गया था ताकि सुरक्षा के इंतजामो की जांच की जा सके। सीआईएसएफ मुख्यालय दिल्ली से सुरक्षा व्यवस्था को जांचने के लिये इस बार आब्जर्वर भी आए जो की खास बात रही। सब कुछ होने के बाद अंत में पता चला कि यह मॉकड्रिल किया गया था सुरक्षा के इंतजामो को जांचने के लिए।
चलिए जो कुछ भी हुआ वह अच्छा ही हुआ सबसे बड़ी और अच्छी बात तो यह रही की बिना किसी खतरे के यह सुरक्षा इंतजामो की जांच पड़ताल हो गयी। वैसा कुछ भी नहीं हुआ जिसका की लोगो को डर था। यह सुरक्षा इंतजाम सभी के लिए फायदेमंद ही साबित होंगे।