वाराणसी: महत्वपूर्ण मार्ग पर 90 दिन के लिए ‘नो-एंट्री’
वाराणसी: जनसामान्य के लिए 90 दिनों के लिये सिगरा से महमूरगंज की तरफ जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया है। इस वजह से लोगो को होगी अच्छी खासी परेशानी। जिसका की लोगो को करना होगा कुछ दिनों तक सामना। यातायात को महमूरगंज से रथयात्रा की तरफ डायवर्ट किया गया है। जनसाधारण के लिये ये जानकारी वाराणसी ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी की गयी है।
ट्रैफिक एसपी द्वारा दी गयी जानकारी
महानगर वाराणसी में विकास को लेकर विभिन्न प्रोजेक्ट्स गतिमान हैं यह जानकारी ट्रैफिक एसपी सुरेश चंद्र रावत की तरफ से दी गयी। इसमें जल निगम, गंगा प्रदूषण एवं अमृत कार्य योजना के तहत महमूरगंज से सिगरा जाने वाले रास्ते पर सीवर लाइन बिछाने के लिये रोड कटिंग का कार्य भी सम्मलित है।
ट्रैफिक डायवर्जन का किया गया अनुरोध
ट्रैफिक डायवर्जन का अनुरोध देखते हुए गंगा प्रदूषण के जीएम, जल निगम के जीएम एवं अमृत कार्य प्रोजेक्ट की तरफ से किया गया था। जिसपर रोड सेफ्टी को ध्यान देते हुए इस रोड पर 90 दिनों तक नो एंट्री लगा दी गयी है। 1 सितम्बर 2018 से लेकर अगले 90 दिन तक यह रुट डायवर्जन लागू रहेगा।
दो रूट डायवर्जन किये जाने का निर्णय
जनसामान्य के लिए अब दो रूट डायवर्जन किये जाने का निर्णय एसपी ट्रैफिक के अनुसार लिया गया है जिसमें पहला है वाया सिगरा कैण्ट एवं कमच्छा जाने वाले वाहन महमूरगंज की तरफ से रथयात्रा होकर वाया सिगरा चौराहा होते हुए कैण्ट और कमच्छा की तरफ जा सकेंगे। दूसरा महमूरगंज आने-जाने वाले वाहन सिगरा की तरफ से अब रथयात्रा होकर महमूरगंज की तरफ जा सकेंगे।