माया फाउंडेशन ने दी छात्राओं को प्रशिक्षण की जानकारी
वाराणसी: बुधवार को माया फाउंडेशन के तत्वाधान में फूलपुर थानांतर्गत गड़खरा जाठी स्थित महिला स्वावलंबन योजना के अन्तर्गत आर.डी. एम. इंटर कॉलेज में व्यायसायिक प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए स्वावलंबी बनने की जरूरत को समझाते हुए सभी छात्रोंओं को प्रशिक्षण की समस्त जानकारी प्रदान की गयी।
छात्राओं को ज्ञान का हूनर दिया गया
सभी कक्षा की छात्राओं को योजना के बारे में बताते हुए संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक बृजेश सिंह व शिक्षक आफरीन बानो व सहयोगी प्रीति द्वारा इस योजना के तहत सभी छात्राओं को ज्ञान का हूनर भी दिया गया वा साथ ही कहा कि आने वाले समय मे ऐसा हुनर आपके आय का मुख्य स्रोत भी हो सकता है।
45 से ज्यादा चीजों का दिया जाता है प्रशिक्षण
व्यावसायिक पाठ्यक्रम में हमारे संस्था द्वारा ब्यूटिशियन, कैंडल मेकिंग, टेडी व डॉल बनना, चादर की छपाई, क्रुसिया, सिलाई समेत 45 से ज्यादा चीजों का प्रशिक्षण दिया जाता है। दोनों ही संस्था यह हूनर सीखाकर रोजगार व नौकरी उपलब्ध कराती है।
संस्था महिलाओं को बनाती है काबिल
समाज को उचाईयों पर पहुचाने के लिए प्रधानचार्य सियाराम यादव ने संस्था प्रबंधक विवेक शर्मा, पत्रकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज की महिलाओं को उठाना होगा, ये तभी संभव है जब महिलाएं सशक्त हो आगे बढ़ने के लिए। महिलाओं व बालिकाओ के विकास के लिए माया फाउंडेशन जैसी संस्था जो कि नौकरी सहित अन्य चीजो के लिए बालिकाओं वा महिलाओं को अपनी तरफ खींचती है और उनको हुनर देकर महिलाओं को काबिल एवं कामयाब भी बनाती है।
इस अवसर पर महाविद्यालय शिक्षकों सहित सभी छात्राये सम्मलित रही वा कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका राकेश ने निभायी।