आज बनारस आ रहे हैं सीएम योगी, रात में सड़कों पर विकास कार्य का घूमकर लेंगे जायजा
वाराणसी: शनिवार शाम वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। यहां पर सीएम अपना इंतज़ार कर रही अलकनंदा क्रूज़ का उद्घाटन करेंगे। इन सबके साथ ही वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरिक्षण भी करेंगे।
प्रवासी भारतीय सम्मलेन का सीएम लेंगे जायजा
वहीं दूसरे दिन सीएम प्रवासी भारतीय सम्मलेन जो कि अगले वर्ष 21 जनवरी से शुरू होने वाले है उसकी तैयारियों का भी स्थलीय निरीक्षण करेंगे। सीएम के इस दौरे को लेकर जहां प्रशासनिक अमले में हलचल है वही चाक चौबंद करने में सभी शहर की व्यवस्था लग गयी हैं।शनिवार की शाम चीफ मिनिस्टर कार्यालय की तरफ से जारी प्रोटोकाल के अनुसार प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सीएम योगी अपने दो दिवसीय दौरे के लिए पहुँच रहे हैं। कानून व्यवस्था वा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सहित विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी मुख्यमंत्री करेंगे।
इन सबके बाद वे सर्किट हॉउस जायेंगे
शनिवार की शाम करीबन 6 बजे के बाद पुलिस लाइन हेलीपैड पर राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे। इन सबके बाद वे सर्किट हॉउस जायेंगे। यहाँ पर सीएम के लिये 7 बजे तक का टाइम आरक्षित रहेगा। इन सबके बाद जनप्रतिनिधियों एवं आला अधिकारियों के साथ करीबन डेढ़ घंटे कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री सर्किट हॉउस में करेंगे। सीएम इस बैठक के पश्चात कुछ समय आराम करेंगे।
संसदीय क्षेत्रों के विकास कार्यों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण
शनिवार की रात अपने हर दो दिवसीय दौरे की ही तरह इस दौरे पर भी सीएम योगी देर रात प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार की सुबह 8 बजे के बाद कई दिनों से खिडकिया घाट पर उनका इंतज़ार कर रहे अलकनंदा क्रूज़ का विधि विधान से उद्घाटन करेंगे, यह क्रूज़ जिसके बाद गंगा की लहरों पर चलने के लिए तैयार हो जायेगा।
सांसद आदर्श ग्राम डोमरी पहुंचेंगे सीएम
सीएम यहां से निकलकर पड़ाव स्थित सांसद आदर्श ग्राम डोमरी पहुंचेंगे। जहां पर वह प्राथमिक विद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री ट्रेड फेसिलिटी सेंटर बड़ा लालपुर के लिए डोमरी में एक घंटे का वक़्त बिताने के बाद वह निकल जायेंगे। इन सबके बाद पीबीडी सम्मलेन में वह प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारी का जायजा लेने के बाद शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री यहां से रवाना होकर दोपहर 12 बजे के बाद रविवार को ट्रेड फेसिलिटी सेंटर से पुलिसलाइन स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे, राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा जहां से वे गोरखपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।