वाराणसी: कई ट्रेने हुई निरस्त, कई के बदले रुट

वाराणसी: कई ट्रेने हुई निरस्त, कई के बदले रुट

वाराणसी: यदि आपके दिमाग में आने वाले चंद दिनों में कही ट्रेन से जाने की योजना है तो यह खबर है आपके लिए उपयोगी। वाराणसी मंडल के दारागंज – इलाहाबाद एवं भटनी से सिटी स्टेशनों के मध्य चलने वाली सिटी यात्री सुविधाओं के लिए निर्माण कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक हो रहा है।

जिस वजह से मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन व री-शेड्यूलिंग सहित गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है। मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह अप डाउन सवारी गाड़ी 14, 16 व 22 सितंबर को निरस्त रहेगी। भदोही के रास्ते से लोकमान्य तिलक ट्रेन आएगी।

13, 15 व 21 सितंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद जंक्शन-इलाहाबाद सिटी-वाराणसी के स्थान पर अपने बदले हुए मार्ग इलाहाबाद जंक्शन-भदोही-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी।

बदला रूट सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेेस का भी

13, 15 व 21 सितंबर को सिकंदराबाद से चलने वाली सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेेस बदले हुए मार्ग इलाहाबाद जंक्शन-भदोही-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी। 15 सितंबर को आनंद विहार टर्मिनस से चलने वाली आनंद विहार टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस अपने सुनिश्चित मार्ग की जगह पर बदले मार्ग इलाहाबाद जंक्शन-भदोही-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी।

एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा-इलाहाबाद होगी टर्मिनेट

मंडुवाडीह में हावड़ा से 13,15 व 21 सितंबर को चलने वाली हावड़ा-इलाहाबाद एक्सप्रेस टर्मिनेट होगी। वही 22 सितंबर को चलने वाली मंडुवाडीह से मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस 270 मिनट नियंत्रित कर मंडुवाडीह से चलाई जाएगी।

वाशेबल एप्रन का निर्माण हुआ भटनी जंक्शन पर

वाशेबल एप्रन का निर्माण कार्य 15 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु वाराणसी मंडल के उत्तर रेलवे के गोरखपुर-छपरा रेल खण्ड पर स्थित भटनी जं स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 02 (लाईन सं-3) पर किया जायेगा।

भटनी स्टेशन का प्लेटफार्म संक्या-02 15सितम्बर,2018 से 1अक्टूबर,2018 तक 16 दिन का ब्लाक इस काम के लिये दिया गया है। कुछ गाड़ियों का संक्षिप्तीकरण इसके फलस्वरूप कर संचालित किया जायेगा।

मऊ से डेमू ट्रेने होंगी टर्मिनेट

गाड़ी संख्या -75113/75114 15 सितम्बर,2018 से 1अक्टूबर,2018 तक वाराणसी सिटी-भटनी-वाराणसी सिटी डेमू सवारी गाड़ी मऊ में ही टर्मिनेट एवं ओरिजिनेट होकर चलेगी मऊ एवं भटनी के मध्य निरस्त रहेगी ।

बाजार-भटनी सवारी गाड़ी रहेगी रद्द

गाड़ी सं- 55102/55103 भटनी-बरहज बाजार-भटनी सवारी गाड़ी 15 सितम्बर,2018 से 01अक्टूबर,2018 तक अपनी यात्रा सलेमपुर में खत्म कर सलेमपुर और बरहज बाजार के मध्य चलेगी तथा भटनी और सलेमपुर के मध्य रद्द रहेगी।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles