काशी विद्यापीठ पर छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय होगा मुकाबला
वाराणसी: अध्यक्ष पद के लिए हो रहे महत्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव में अब तीन तरफा मुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं दो ही प्रत्याशी के मैदान में होने के कारण सीधी टक्कर होगी। रविवार को एक-एक प्रत्याशी ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर से अपना नाम वापस ले लिया है।
फाइनल सूची हो गई है जारी
हम आपको बताते चले कि अब चार प्रमुख पदों (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पुस्तकालय मंत्री) के लिए 14 प्रत्याशी ही 14 अक्तूबर को होने वाले मतदान के लिए रह गए है, जबकि 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सात संकायों में प्रतिनिधि पद के लिए होना है। अब जबकि नाम वापस लिए जाने के बाद फाइनल सूची जारी कर दी गई है, इस स्थिति में प्रचार-प्रसार भी तेजी के साथ होने लग गया है।
प्रत्याशियों द्वारा डोर टू डोर संपर्क शुरू
वहीं कुछ प्रत्याशियों द्वारा हॉस्टलों सहित लोगों से डोर टू डोर मिलना प्रारंभ हो गया है। वहीं राजमंगल पांडेय जिन्होंने अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल किया था राहुल साहनी जिन्होंने उपाध्यक्ष पद पर अपना नाम दाखिल किया था ने चुनाव अधिकारी प्रो.मुन्नीलाल के निर्देशन में चल रही चुनाव प्रक्रिया में से अपना नाम वापस ले लिया। बता दे कि अब अध्यक्ष पद पर जहां तीन तो वहीं उपाध्यक्ष पर चार प्रत्याशी सहित महामंत्री पद पर दो ही प्रत्याशी नाम वापसी के बाद मैदान शेष रह गए हैं। वैध प्रत्याशियों की सूची चुनाव अधिकारी की तरफ से जारी कर दी गई है।
इन पदों के प्रत्यासियों का आना है फैसला
अध्यक्ष पद पर जहां अंबिका प्रसाद, विकास पटेल, वीरेंद्र कुमार मौर्य। तो वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए पवन कुमार यादव, राजन कुमार यादव, आशु कुमार वर्मा, प्रीत सौरभ मिश्र शामिल है। साथ ही महामंत्री पद के लिए दिगवंत पांडेय व अंशु कुमार मिश्रा। पुस्तकालय मंत्री पद पर विनय मौर्य, आकाश कुमार गुप्ता, राज किरण कुमार मौर्य, अंकित कुमार बेनवंशी, रोशन कुमार राय। इन सबके साथ ही संकाय प्रतिनिधि पर जिनके द्वारा दावेदारी पेश की गई है उनमें शामिल लोगों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से अमन सिंह, उत्तम सिंह यादव, गोलू प्रसाद सोनकर वहीं मानविकी से सूरज कुमार पांडेय व मंगल यादव सम्मलित है। ऋजू मिश्रा शिक्षा संकाय से है। अजीत कुमार सिंह विधि से तो समाज कार्य से जो लोग शामिल है उनमें रोहित कुमार गिरी व सचिन वर्मा, अमित जायसवाल है। पवन कुमार, रविकांत, पंकज कुमार व राघवेंद्र विक्रम सिंह समाज विज्ञान से वहीं वाणिज्य एवं प्रबंधन से हर्ष कुमार सिंह सम्मलित रहे है।