अगले वर्ष जनवरी 2019 से केवल कुछ दिनों में ही आवेदक के घर पहुंचेगा ड्राइविंग लाइसेंस
वाराणसी। अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस जल्द से जल्द बनवाना चाहते है तो आप सभी के लिए खुश खबरी है। इसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। नई व्यवस्था के लागू होने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। यह व्यवस्था अगले साल जनवरी 2019 से लागू हो सकती है। सारथी सॉफ्टवेयर के जरिए जारी होने वाले स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस का काम निक्सी कंपनी के पास है। अगर ये नई व्यवस्था लागू हो जाएगी तो इससे लोगो को काफी सहूलियत मिलेगी। इससे पहले लोगो काफी ज्यादा समय तक इंतज़ार करना पड़ता था।
ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की यह है प्रक्रिया
गौरतलब हो कि नए अनुबंध में डीएल आवेदन के प्रपत्रों की जांच आरटीओ कर्मी नहीं बल्कि एजेंसी के कर्मचारी करेंगे। इसके बाद केंद्रीकृत डीएल जारी करने की तैयारी है और इसके लिए जिला मुख्यालय के अधिकारियों से भी सुझाव मांगे गए हैं। परिवहन विभाग के अधिकारियों की मानें तो आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक दिन में डाटा परिवहन आयुक्त कार्यालय पहुँच जायेगा। दूसरे ही दिन डीएल ऑल इंडिया रजिस्ट्रर में दर्ज किया जायेगा। तीसरे दिन डीएल मुख्यालय से जारी हो जायेगा। अगले चार दिनों के अंदर डीएल आपके घर के पते पर पहुंच जाएगा। यानि एक सप्ताह भीतर ही डीएल घर पहुंचाने का दावा किया जा रहा है। अगर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की ये नई व्यवस्था लागू कर दी तो इससे लोगो को काफी सहूलियत मिलेगी और अब लोगो काफी ज्यादा फायदा भी होगा। इसके लिए उन्हें अब लम्बे समय तक इंतज़ार भी नहीं करना पड़ेगा।