ट्रेन से गिरे सामान का पता, अब बताएगा रेल लाइन के किनारे का पोल नंबर

ट्रेन से गिरे सामान का पता, अब बताएगा रेल लाइन के किनारे का पोल नंबर

वाराणसी। अक्सर चलती ट्रेन से लोगों के मोबाइल फोन या अन्य कीमती सामान के गिरने की घटनाएं होती रहती हैं। ऐसे में यात्रियों को अपना सामान वापस पाने के लिए परेशान होना पड़ता है और अधिकतर मामलों में निराशा ही हाथ लगती है। इसी बात को ध्यान में रखकर पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन से मोबाइल फोन गिरने पर संबंधित यात्री किसी माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल के अखिल भारतीय सुरक्षा हेल्पलाइन पर 182 पर कॉल कर मदद मांग सकता है।

सामान मिलने की संभावना 90 प्रतिशत

अगर किसी यात्री का सामान गिर जाता है तो वह सोचता है कि सामान कैसे मिलेगा, इसकी जानकारी नहीं रहती है। कुछ मामलों में यात्री चेन खींच देते हैं, जो रेलवे नियम के अनुसार दंडनीय अपराध है। इसमें आर्थिक दंड के साथ जेल का भी प्रावधान है। इन स्थितियों से बचते हुए थोड़ी सी जानकारी होने पर सामान तीन से चार घंटे में मिलने की 90 प्रतिशत तक संभावना रहती है।

365 दिन के साथ 24 घंटे मिलेगी सुविधा

हेल्पलाइन नम्बर 182 पर कॉल कर मदद माँगने की सुविधा के रूप में यह सेवा 365 दिन के साथ 24 घंटे कार्य करती रहेगी। हालांकि यात्री को मोबाइल फोन या सामान गिरने पर तत्काल रेलवे के ट्रैक के पास लगे पोल पर अंकित नंबर याद होना चाहिए। साथ ही यह भी बताना होगा कि सामान गिरने से पहले कौन सा स्टेशन पीछे छूटा था। यह सब यात्रियों को याद रखना पड़ेगा।

अन्य हेल्पलाइन नंबर भी है उपलब्ध

ये सारी जानकारियां आप लोगो को आरपीएफ के हेल्पलाइन नंबर पर बताना होगा। इसके बाद कमान सेंटर संबंधित सूचनाएं यात्री के सामान गिरे स्थान से आगे व पीछे के स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट को बताएगा। उसके बाद फील्ड स्टाफ उस स्थान पर जाकर सामान प्राप्त कर लेगा। इसके अलावा ट्रेन यात्रा के दौरान तबियत खराब होने या अन्य घटना होने पर रेलवे पैसेंजर हेल्प लाइन नंबर 138 पर कॉल कर मदद ली जा सकती है। इसके अतिरिक्त चोरी, डकैती या अन्य स्थिति आने पर राजकीय रेलवे पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 1512 पर कॉल करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles