वाराणसी के एक मकान में हुआ तेज धमाका, धमाके में तीन लोग हुए घायल
वाराणसी। बुधवार को वाराणसी के लहरतारा में दोपहर के समय में एक घर में तेज धमाका होने से घर की छत गिर गई। धमाका इतना ज्यादा तेज था की लोगों में दहशत फ़ैल गयी। लोग सोचने लगे की आखिर इतनी तेज आवाज़ आयी कहाँ से? जिस स्थान पर धमाका हुआ वहाँ पर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक अन्य नीचे मलबे में दबा हुआ पाया गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आस पास के मकानों में भी दरार आ गई थी। धमाके के बाद वहाँ आस पास की जितने भी दुकाने थी उन दुकानों में रखें सामान गिर गए। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि धमाके वाले घर में पटाखे बनाने का कारोबार भी होता था।
धमाके से आयी कई मकानों में दरारें
गौरतलब हो की वाराणसी के लहरतारा स्थित फ्लाईओवर के नीचे रिंकू नाम के एक युवक का घर बना हुआ है। बताया जा रहा है कि वह पटाखा भी बेचने का काम करता है। बुधवार कीे दोपहर उसके घर की पहली मंजिल पर बहुत ही तेज धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि घर की छत गिर गई। धमाके से गिरे मलबे में दबने से रिंकू (28), उसकी बेटी विधि (1) उसकी भांजी (12) और पत्नी घायल हो गए। तो वही दूसरी तरफ एक अन्य व्यक्ति अभी भी मलबे के नीचे दबा है। धमाका इतना ज्यादा तेज था कि धमाके के बाद बिल्डिंग के आसपास के कई मकानों में दरारें आ गई। धमाके वाले घर में पटाखे बनाने का कारोबार भी होता था। जबकि आस पास की दुकानों पर रेक के सामान भी गिर गए।