भाजपा निकालेगी यूपी में 17 नवंबर को बाइक रैली
वाराणसी: 13.5 करोड़ मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए मिशन 2019 के लिए भाजपा ने उत्तर प्रदेश के आगामी छह माह के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है। इसके अंतर्गत 146 कार्यक्रमों की योजनाएं भी बना ली गई हैं।
प्रदेश को भगवामय करने के लिए होगी रैली
काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने गुलाब बाग कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में कहा कि 17 नवंबर को सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों में प्रदेश को भगवामय करने के लिए बहुत ही जोश के साथ बाइक रैली निकाली जाएगी। यह रैली बूथ स्तर से प्रारम्भ होकर विधानसभाओं से होते हुए लोकसभा क्षेत्र में निर्धारित केंद्र पर पहुंचेगी।
माला पहना कर किया जाएगा अभिनंदन
हम आपको बताते चले कि एक बूथ से कम से कम 5 बाइक सवार कार्यकर्ताओं का दस्ता निकलेगा। प्रत्येक लोकसभा में कार्यकर्ताओं की संख्या पांच से दस हजार तक की होगी। इस रैली में सभी बाइक पर सवार होंगे। वहीं बूथ समिति गठन का काम 30 अक्तूबर तक करना जरूरी है। मीडिया प्रभारी नवरतन राठी के अनुसार पांच दिनों में बूथ समिति का अभिनंदन समारोह 10 से लेकर 15 नवंबर के बीच संपन्न होगा। जिसमें सांसद और विधायक सहित वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को माला पहना करके अभिनंदन किया जाएगा।
आगामी कार्यक्रम को लेकर प्रारम्भ की तैयारी
दूसरी तरफ भाजपा महिला मोर्चा ने आगामी कार्यक्रम को लेकर महानगर में तैयारियां भी प्रारम्भ कर दी हैं। साथ ही सारनाथ मंडल के बरईपुर सारनाथ में कार्यलय भी खोल दिया गया है। जिसका उद्घाटन साधना वेदांती महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य द्वारा किया गया। इस कार्यलय द्वारा योजनाओं को नीचे तक ले जाने के काम में सरकार व संगठन को काफी मदद भी मिलेगी।