वाराणसी: #MeToo कैंपेन पर शबाना आजमी ने तोड़ी चुप्पी
वाराणसी: शुक्रवार को बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी – मानी अदाकारा अभिनेत्री शबाना आजमी बनारस में आई। बता दे कि मी टू कैंपेन तकरीबन एक वर्ष से दुनिया भर में चल रही है। प्रेसवार्ता के दौरान अभीनेत्री शबाना आजमी ने अपनी राय बड़ी ही बेबाक तरीके से मीटू कैंपेन पर रखी।
प्रेसवार्ता के दौरान रखी राय
हम आपको बताते चले कि एक कार्यक्रम के लिए बनारस आई शबाना आजमी से जब प्रेसवार्ता के दौरान यह प्रश्न किया गया कि आपकी
बॉलीवुड में चल रही ‘मीटू’ कैंपेन पर क्या विचार है। तो उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए यह बहुत आवश्यक है कि वह जहां पर काम करें वह स्थान उनके काम के लिए सुरक्षित हो। तभी वह अपने काम को अच्छी तरह से कर सकती है।
मीटू से बॉलीवुड भी नहीं है अछूता
साथ ही उन्होंने अपनी बात में कहा कि हर कार्यक्षेत्र की तरह बॉलीवुड भी इस ‘मीटू’ नामक बला से अछूता नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि मुझे इस बात को लेकर प्रसन्नता है कि इस सिलसिले में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री एकजुट हुई है एवं इसके लिए कड़े कदम भी उठाए हैं।
निर्देशकों को छोड़नी पड़ी फिल्में
बता दे कि उन्होंने आगे कहा कि लोग पीड़ितों के पक्ष में खड़े हुए है जिससे काफी सारे निर्देशकों को फिल्में तक छोड़नी पड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि एक मिसाल कायम की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने इस मुद्दे पर एकजुट होकर और कड़े कदम उठाकर। इन सबके अलावा महिला सशक्तीकरण अभियान के तहत चौपाल कार्यक्रम में वाराणसी के चौबेपुर में शबाना आजमी ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे समाज में आर्थिक रूप से सबल बन क्रांति लाए।