वाराणसी में खुला उत्तर प्रदेश का पहला डायनमिक क्यू मैनेजमेंट सिस्टम का डाकखाना
वाराणसी। डाक विभाग अब खुद को तकनीक के क्षेत्र में काफी तेजी के साथ अपडेट कर रहा है। यही कारण है कि डाक विभाग तेजी से नए नए सिस्टम को लेकर आ रहा है जिससे जनता को सुविधा मिलने के साथ ही डाक विभाग के कार्य में भी सहूलियत होगी। वाराणसी कैंट हेड पोस्ट आफिस के मुख्य द्वार के निकट एक उपकरण लगाया पास गया है। इस पर डाकघर में दी जाने वाली सेवाओं का उल्लेख है। इसी के तहत उत्तर प्रदेश में वाराणसी कैंट हेड पोस्ट आफिस बुधवार को डायनमिक क्यू मैनेजमेंट सिस्टम से संचालित होने वाला पहला डाकखाना बन गया। इस सिस्टम के कारण लोगों को उबाई से भरी लंबी लाइन लगाने से मुक्ति मिल जाएगी।
टोकन नंबर के माध्यम से होगा कार्य
उपकरण द्वारा दिए जाने वाले सेवा पर अंगुली रखते ही एक नंबर लिखा टोकन बाहर आ जाएगा। तो वही दूसरी ओर कुछ दूरी पर डिस्पले बोर्ड लगा हुआ है, जहां पर टोकन नंबर दर्शाया जा रहा है। अपने टोकन नंबर के अनुसार काउंटर पर जाए और अपना काम करवाए। मुख्य हाल में जल्द ही ग्राहकों को बैठने की सुविधा भी मिलने लगेगी। सामानों का आर्डर जा चुका है।
चीफ पोस्ट मास्टर ने किया शुभारम्भ
उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल विनय प्रकाश सिंह ने बुधवार को वाराणसी कैंट मुख्य डाकघर में डायनमिक क्यू मैनेजमेंट सिस्टम (डीक्यूएमएस) की शुरुआत की। इस मौके पर पीएमजी कानपुर विनोद कुमार वर्मा, पीएमजी आरके महाराज, राजीव उमरा, निदेशक, वाराणसी मौजूद थे। पीएमजी वाराणसी प्रणव कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। सहायक निदेशक प्रफुल्ल वाणी व डाक अधीक्षक पश्चिम प्रभाकर त्रिपाठी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।