वाराणसी: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री का बयान, सरकार की सलाह को अन्यथा न ले आरबीआई

वाराणसी: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री का बयान, सरकार की सलाह को अन्यथा न ले आरबीआई

वाराणसी: आरबीआई गर्वनर एवं वित्त मंत्री के बीच विवाद के मामले पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। किसी भी प्रकार का विवाद नहीं है। आरबीआई गवर्नर एवं वित्त मंत्री के साथ हम लोग बजट के बाद भी बैठते हैं, और हम कई सारे मुद्दों को लेकर बातचीत भी करते हैं। वहीं कुछ ऐसी बाते भी है जो सरकार आरबीआई को सलाह के तौर पर देती है। आरबीआई को सरकार द्वारा दी गई सलाह को अन्यत्र नहीं लेना चाहिए।

दीपावली मिलन समारोह ले लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री

शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री लोहता स्थित माधव परिसर में माधव सेवा प्रकल्प सेवा भारती समिति काशी प्रांत के दीपावली मिलन समारोह के लिए पहुंचे थे। इस अवसर पर 24 लाख की लागत से बनने वाले छात्रावास का उन्होंने चंदापुर में निर्धन छात्रों के लिए लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सरकार एनजीओ को सामान्य रूप से मदद देती है।

कई संगठन को है 80 जी सहित इनकम टैक्स फायदा

जिससे की 80 जी सहित इनकम टैक्स का फायदा कई संगठन लेते हैं। सरकार को तब मदद मिलती है जब अच्छे संगठन कार्यरत रहते है। प्रायः यह देखने को मिलता है कि संघ से संबंधित संगठन सरकारी सहायता की अपेक्षा नहीं करते हैं। वह समाज द्वारा धन जुटा कर संगठन को चलाते हैं। इन सबके साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट एवं बंदरगाह से जुड़े कैबिनेट के फैसले पर उत्तर देते हुए कहा कि एयरलाइंस नुकसान पर नुकसान ही सहन करना पड़ रहा है। आगे उन्होंने कहा कि मुझे लगता है यदि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत कार्य किया जाएगा तो सेवा में दक्षता आएगी।

अपने कोटे से आर्थिक मदद का दिया आश्वासन

दीपावली मिलन समारोह संघ के सेवा प्रकल्प सेवा भारती समिति काशी प्रांत में शुक्रवार को पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि सबसे बड़ी सेवा मानव सेवा हैं। इन सबके साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे पहले आत्मनिर्भर उन वंचितों को बनाया जाना चाहिए जो कि स्वावलंबी बनाने का कार्य आने वाली पीढ़ियों को कर रहें है। इन सबके साथ ही अपने कोटे से आर्थिक मदद का आश्वासन चंदापुर गांव के माधव परिसर में आयोजित समारोह में मंत्री ने दिया।

सेवा भारती के मंत्री ने बताई कार्यक्रम रूपरेखा

प्रकल्प काशी दक्षिण के सह संघ चालक मदन चौरसिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। समस्त अतिथियों को माला सहित अंगवस्त्रम स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। दीप प्रज्जवलन और पुष्पार्चन अतिथियों द्वारा किया गया। डॉ.विष्णुदेव सेवा भारती के मंत्री द्वारा कार्यक्रम रूपरेखा के बारे में बताया गया। अतिथियों का परिचय जिला सेवा प्रमुख विनोद व प्रांत सेवा प्रमुख परमेश्वर द्वारा कराया गया।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles