पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई फिर से कटौती
नई दिल्ली। तेल के दामों में पहले हर रोज बढ़ोतरी हो रही थी लेकिन अब हर रोज इसके दाम घट जा रहे हैं। तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर तेल की कीमतों में कटौती की। कल के मुकाबले आज पेट्रोल दिल्ली में 17 पैसे और डीजल 16 पैसे सस्ता बिक रहा है। शहर में आज पेट्रोल की कीमत 77 रुपये 89 पैसे और डीजल 72 रुपये 58 पैसे प्रति लीटर है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का सिलसिला लगातार जारी है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में कमी
वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल आज 83 रुपये 40 पैसे और डीजल 76 रुपये पांच पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में कमी होना है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव अक्टूबर में करीब चार साल के उच्च स्तर तक जाने के बाद लगभग 20 फीसदी टूटा है। कच्चे तेल का दाम अक्टूबर के पहले सप्ताह में 86 डॉलर प्रति बैरल से उपर चला गया था, जो करीब 16 डॉलर लुढ़ककर 70 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है।
लगातार घट रही है कीमत
दरअसल, तेल की कीमतें अब लगातार इसलिए घट रही हैं, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में गिरावट आई है। कच्चा तेल के प्रमुख उत्पादक देशों की अबुधाबी में प्रस्तावित बैठक से पहले शुक्रवार को कच्चा तेल 70 डॉलर प्रति बैरल के स्तर के नीचे आ गया। यह अप्रैल 2018 के बाद पहली बार 70 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से नीचे आया है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी 18 अक्टूबर से देखी जा रही है। तब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82 रुपये 62 पैसे और डीजल की कीमत 75 रुपये 58 पैसे थी। उसके बाद से या तो तेल के दाम स्थिर रहे हैं या घटे हैं।