दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण पहुंचा खतरनाक स्तर पर

दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण पहुंचा खतरनाक स्तर पर

नई दिल्ली। प्रदूषण न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में चिंता पैदा करने वाले प्रमुख मुद्दों में से एक है। दिवाली के बाद से दिल्ली का हाल बेहाल है। तकनीकी उन्नति और तेजी से विकास ने सबसे ज्यादा पर्यावरण को नुकसान पहुँचाया है। आज भी वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर है। सुबह से धुंध की मोटी पर छायी हुई है। हालांकि कल के मुकाबले आज वायु गुणवत्ता में सुधार जरूर हुआ है। दिल्ली के आनंद विहार इलाके में प्रदूषण का स्तर काफी खराब स्तर पर है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) आनंद विहार में 533, आरके पुरम में 278 था। वहीं लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 407 (गंभीर) और पीएम 10 का स्तर 277 (मध्यम) रहा।

प्रदूषण का स्तर बढ़ा है

दीवाली के बाद दिल्ली का प्रदूषण स्तर पिछले साल की तुलना में करीब दो गुना रहा। गुरुवार को को एक्यूआई 642 के आंकड़े पर दर्ज किया गया जबकि साल 2017 में (दीवाली के अगले दिन) एक्यूआई 367 पर जबकि 2016 में 425 पर दर्ज किया गया था। आपको बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 और 100 के बीच इसे ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’ माना जाता है, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘काफी खराब’ और 401 और 500 के बीच इसे ‘अत्यंत गंभीर’ माना जाता है।

स्वास्थ्य के लिए समस्या

दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ने से लोगो को बहुत सी स्वास्थ्य संबधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक व्यापक स्वरूप में सोचना हर नागरिक का कर्तव्य है। वास्तव में हम नहीं चाहते कि हमारी भविष्य की पीढ़ियाँ दिल्ली में एक अस्वास्थ्यकर वातावरण में रहें। हम वास्तव में नहीं चाहते हैं कि हमारे बच्चों या हमारे बुजुर्गों को प्रदूषण के कारण निरंतर बीमारियों के जूझना पड़े।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles