वाराणसी: अखिलेश के आने से उमड़ी भीड़, पुलिस-प्रशासन के छुटे पसीने

वाराणसी: अखिलेश के आने से उमड़ी भीड़, पुलिस-प्रशासन के छुटे पसीने

वाराणसी: गुरुवार शाम पुलिस-प्रशासन के लिए बहुत मुश्किलों से भरा रहा। इसकी वजह रही शहर में सीएम योगी व पूर्व सीएम अखिलेश यादव की उपस्थिति। यह ऐसा पहला मौका रहा जब बनारस शहर में सीएम योगी एवं पूर्व सीएम एक साथ उपस्थित रहे। इस दौरान सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था से जुड़े कर्मचारियों सहित अधिकारियों में हड़कंप का माहौल व्यापत रहा। एक तरफ जहां पीएम के दौरे को लेकर सीएम योगी हालत का जायजा लेते रहे तो वहीं दूसरी तरफ खिड़किया घाट पर आयोजित गोवर्धन पूजा में पूर्व सीएम अखिलेश यादव सम्मलित हुए। उम्मीद से ज्यादा भीड़ अखलेश यादव के इस कार्यक्रम में देखने को मिली। कई बार इस दौरान स्थिति अराजक भी हुई। काफी दफा तो इस दौरान भीड़ में धक्कामुक्की तक हो गयी। दोपहर बाद से ही जाम की स्थिति कार्यक्रम स्थल की तरफ जाने वाली तमाम सड़कों पर लगी रही।

गोवर्धन पूजन उत्सव में हुए शामिल

प्रत्येक वर्ष दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा समिति की तरफ से गोवर्धन पूजन उत्सव का आयोजित किया जाता है। 2007 में इससे पूर्व इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बतौर सांसद अखिलेश यादव आए थे। इस कार्यक्रम में 11 वर्ष बाद अखिलेश यादव सम्मलित हुए। कार्यक्रम स्थल से कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था के चलते अखिलेश यादव बिना मीडिया से बात किए ही रवाना हो गए। खिड़किया घाट अखिलेश यादव के पहुंचते ही वहां उपस्थित सपा नेता उनके पास पहुंचने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे। वही जब अखिलेश यादव मंच पर पहुंचे तो सुरक्षाकर्मियों द्वारा मंच को पूरी तरह से घेरे मी ले लिया गया।

कार्यकर्ताओं के बीच मची रही होड़

हम आपको बताते चले कि गुरुवार देर शाम वाराणसी सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं के हुजूम के बीच वह बाबतपुर एयरोपोर्ट से खिड़किया घाट तक सड़क रास्ते से पहुंचे। अखिलेश यादव ने खिड़किया घाट पर गोवर्धन मंदिर में दर्शन किया उसके पश्चात मंच पर चढ़े। इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से हाथ मिलाने और फोटो खिंचाने के लिए कार्यकर्ताओं के बीच होड़ मच गई। सिर्फ इतना ही नहीं सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। गोवर्धन पूजा के महत्व के बारे में भी अखिलेश यादव ने बताया एवं कहा कि मां गंगा को साफ करने की कसम खाई थी पर गंगा की स्थिति पूर्व से और ज्यादा खराब हुई है। अखिलेश यादव शाम होने के बाद सपा नेता मनोज राय धूपचंडी के घर उनकी मां की तेरही में सम्मलित होने चले गए।

सीआईएसएफ के जवानों ने संभाला मोर्चा

वाराणसी एयरपोर्ट पर इससे पूर्व सपा कार्यकर्ता अपने नेता की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में जमा रहे। पूर्व सीएम अखिलेश यादव एयरपोर्ट से जैसे ही बाहर निकले उनके पास पहुंचने के प्रयास में सपा कार्यकर्ता अपना आपा खो बैठे फिर सीआईएसएफ के जवानों के सहित एनएसजी कमांडोज़ ने स्थिति को समझते हुए मोर्चा संभाला एवं पूर्व सीएम से कई नेताओं को बलपूर्वक दूर कर दिया। सैंकड़ों कार्यकर्ता पूर्व सीएम की गाडी के आगे पीछे दौड़ते रहे। पूर्व सीएम ने गाडी में बैठते ही इस आपाधापी से नाराज़ होकर अपनी सीट का शीशा चढ़ा लिया एवं निकल गए।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.