वाराणसी: पीएम मोदी सहित कई नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां पर आप अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। एक ऐसा मंच जहां आप किसी से भी जुड़ सकते हैं। वह सोशल मीडया ही है जहां किसी भी मुद्दे पर लोग अपनी राय, अपने विचार बड़ी ही बेबाकी से रखते है। पर न जाने क्यों सोशल मीडिया पर लोग आये दिन कुछ न कुछ आपत्तिजनक पोस्ट करते रहते है, शेयर करते रहते है। जिससे न जाने कितनी ही संस्थाओं सहित लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचती हैं जो कि बहुत ही गलत है पर लगातार ऐसे मुद्दे सुनने को मिलते ही रहते है।
कैंट थाने में दर्ज किया गया मुकदमा
हाल में फेसबुक पर पीएम मोदी सहित केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं स्मृति ईरानी के साथ ही भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ आपत्तिजनक टीका टिप्पणी के मामले में वाराणसी कैंट थाने में आईटी एक्ट के तहत सत्यप्रकाश श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हम आपको बताते चले कि शशांक शेखर जो कि इस्लामिक सद्भावना फाउंडेशन के सचिव व अधिवक्ता है की तहरीर पर यह कार्यवाही की गई है। क्राइम ब्रांच की सर्विलांस सेल को इस मामले की जांच कैंट पुलिस द्वारा सौंपी गई है।
इससे पूर्व भी की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
बता दे कि शशांक शेखर के मुताबिक फेसबुक यूजर सत्यप्रकाश श्रीवास्तव ने इससे पूर्व जुलाई माह में भी इस प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। न जाने क्यों लोग पीएम और मंत्री जैसे गरिमामय पद पर भी आए दिन इस प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट करते रहते है। जो कि बहुत गलत है यह सारे पद बहुत ही सम्मानीय होते है पर कुछ अजीब मानसिकता के लोग इस तरह का कृत्य करते ही रहते हैं।