वाराणसी: पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत
वाराणसी: शुक्रवार को पीएम मोदी वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में चुनावी रैली को संबोधित करने से पूर्व पहुंचे।
विशेष विमान से आए मोदी
हम आपको बता दे कि पीएम मोदी विशेष विमान से आए थे। वह मात्र 18 मिनट यहां रुकने के बाद सेना के हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए। इससे पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों सहित भाजपा संगठन द्वारा उनका स्वागत किया गया।
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर चुनावी रैली में गए
बता दे कि वाराणसी एयरपोर्ट पर विशेष विमान द्वारा सुबह 10:30 बजे पीएम मोदी पहुंचे थे। कुछ मिनट रुकने के पश्चात पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर से 10 बजकर 48 मिनट पर निकल पड़े। ज्ञात करावा दे कि पीएम मोदी अंबिकापुर में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद वाराणसी हवाई अड्डे से दिल्ली रवाना हो गए।
आईजी रेंज विजय कुमार मीणा ने किया स्वागत
पीएम मोदी का स्वागत आईजी रेंज विजय कुमार मीणा, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल सहित संसदीय कार्यालय के प्रभारी शिवशरण पाठक और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विद्यासागर राय, डीएम सुरेंद्र सिंह, एसएसपी आनंद कुलकर्णी, भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी द्वारा किया गया।
पुलिस लाइन से एयरपोर्ट तक किया गया फ्लीट रिहर्सल
सिर्फ इतना ही नहीं इन सबसे पूर्व सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने के साथ ही पुलिस लाइन से एयरपोर्ट तक फ्लीट रिहर्सल भी किया गया। पीएम मोदी वैसे चाहे कितने भी व्यस्त क्यों न हो पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आने के लिए हमेशा समय निकाल लेते हैं। साथ ही यहां के लोगों हर जरूरतों का भी विशेष ध्यान रखते है।