वाराणसी: किशोरी ने पंखे से लटककर की आत्महत्या, वजह नहीं हुई स्पष्ट
वाराणसी: अपने मामा के यहां चंदौली में मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत बगहीं गांव में रह रही किशोरी ने पंखे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या को अंजाम दे डाला। घरवालों द्वारा प्राप्त सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी की लाश को कब्जे में ले लिया। अभी तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि किशोरी ने आत्महत्या क्यों की।
तीन वर्षों से मामा के घर रह रही थी किशोरी
हम आपको बताते चले कि पिछले तीन वर्षों से अपने मामा विश्वनाथ गुप्ता के यहां गांव में मूल रूप से अदलहाट निवासी गीता गुप्ता (16) पुत्री चंद्रशेखर गुप्ता रह रही थी। वहीं रविवार को किसी काम से विश्वनाथ की पत्नी संगीता पीडीडीयू नगर आई थी। इस दौरान गीता घर में अकेली ही थी।
ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
बता दे कि तभी किशोरी गीता स्वयं को कमरे में बंद कर पंखे में रस्सी का फंदा डालकर उस पर झूल गई। जब किशोरी की मामी संगीता देर शाम घर पहुंची तो उसे कमरे का ताला बंद मिला जिस पर उसने पास के लोगो को बुलाया। जब दरवाजा तोड़कर सभी लोग अंदर गए तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए मृत गीता पंखे में लटक रही थी। वहीं पुलिस ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और किशोरी की लाश कब्जे में लेकर उसे कोतवाली ले आई एवं आगे की कार्रवाई में लग गई।
वैसे आज कल के बच्चे छोटी – छोटी बातों पर नाराज आदि होकर बड़ी से बड़ी घटनाओं को अंजाम दे डालते है। आखिर किशोरी गीता ने आत्महत्या करने जैसा कठोर कदम क्यों उठाया यह बात अभी तो स्पष्ट नहीं हो पायी है पर उम्मीद है कि कार्रवाई पूरी होते ही उसने ऐसा कठोर कदम क्यों उठाया उसकी सही वजह पता चल जाएगी।