सीएम योगी करेंगे काशी में गंगा की लहरों पर लेजर शो का शुभारंभ
वाराणसी: काशीवासी गंगा में लेजर लाइट की भव्यता सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो प्रारम्भ होने से पूर्व ही देख सकेंगे। देव दीपावली के सुबह अवसर पर गंगा में लेजर शो का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गंगा की गाथा गंगा की लहरों पर सुनाई जाएगी।
राजघाट पर होगा गंगा में लेजर शो का शुभारंभ
इसकी समस्त तैयारी पर्यटन विभाग द्वारा की जा रही है। 23 नवंबर को प्रथम बार गंगा में लेजर शो का शुभारंभ राजघाट पर सीएम योगी के हाथों से किया जाएगा। साथ ही नियमित और स्थाई रूप से अस्सी घाट पर लेजर शो की योजना तैयार की जा रही है। अगले साल से बहुप्रतीक्षित लाइट एंड साउंड शो योजना के अनुसार सारनाथ में प्रारम्भ किया जाएगा।
अमिताभ बच्चन देंगे बुद्ध की जीवनगाथा को आवाज
भगवान बुद्ध की जीवनगाथा तथागत की उपदेश स्थली पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में इसमें जीवंत होगी। अमिताभ बच्चन के नाम पर पर्यटन विभाग द्वारा अपनी मुहर लगाई जा चुकी है एवं साथ ही इसके लिए पत्र भी लिखा गया। इसे हर हाल में प्रवासी भारतीय सम्मेलन से पहले अंजाम दिया जाना है।
अभिनेता अनिल कपूर होंगे विशेष मेहमान
23 नवंबर को गंगा तटों पर कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित हो रहे देव दीपावली पर 84 घाटों पर खास नजारा देखने को मिलेगा। सीएम योगी सहित राज्यपाल राम नाईक भी आयोजन में सम्मलित होंगे। इस बार फिल्म अभिनेता अनिल कपूर देव दीपावली पर दशाश्वमेध घाट पर होने वाले आयोजन में विशेष मेहमान के तौर पर नजर आएंगे। वहीं गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने का संकल्प देव दीपावली पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों से दिलाया जाएगा। आकाशदीप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा।