बीएचयू दंत चिकित्सा संकाय से रैगिंग का मामला आया प्रकाश में
वाराणसी: बीएचयू के दंत चिकित्सा संकाय में रैगिंग का मामला प्रकाश में आया है। बीडीएस सीनियर छात्रों द्वारा प्रथम वर्ष के एक छात्र के साथ रैगिंग की गई। वैसे इस मामले को लेकर किसी छात्र की तरफ से कोई लिखित शिकायत तो एंटी रैगिंग सेल में नहीं की गई है पर सेल के चेयरमैन को एक वीडियो भेजा गया है, जिसको आधार मानकर जांच प्रारम्भ कर दी गई है।
पूर्व में एलएलबी छात्र के साथ हुई थी रैगिंग
बता दे कि समय-समय पर रैगिंग पर अंकुश लगाने के लिए यूजीसी की तरफ से आदेश तो दिए जाते है पर इसका पालन नहीं हो पाता है। इस साल विश्वविद्यालय परिसर में रैगिंग का यह दूसरा मामला है। इससे पूर्व विधि संकाय में एलएलबी तृतीय वर्ष के छात्र के साथ सितंबर माह में रैगिंग हुई थी।
सेल के चेयरमैन से की गई इसकी शिकायत
सेल के चेयरमैन से छात्र द्वारा इसकी शिकायत की गई थी, जिसमें संकाय के छह छात्रों को जांच के बाद निलंबित कर दिया गया था। अब दंत चिकित्सा संकाय से जुड़ा यह मामला सामने आया है। यहां पर बीडीएस प्रथम वर्ष के छात्र के साथ रैगिंग की बात सोमवार को सामने आ रही थी।
वीडियो की हो रही है जांच
वहीं सूत्रों की माने तो छात्र को रैगिंग करने वालों द्वारा धमकी भी दी गई थी, इसी कारण भयवश एंटी रैगिंग सेल में उसने इसकी लिखित शिकायत नहीं की। सेल के चेयरमैन को मामले में जो वीडियो भेजा गया है, अब उसकी जांच संकाय स्तर से लेकर विश्वविद्यालय स्तर पर बनी सेल ने प्रारम्भ कर दी है।
मामले में नहीं मिली लिखित शिकायत
इस मामले के बारे में एंटी रैगिंग सेल के चेयरमैन प्रो. वीएस मिश्रा ने बताया कि इसकी सूचना संकाय स्तर पर बनी रैगिंग कमेटी द्वारा दी गई है। ज्ञात करावा दे कि किसी तरह की लिखित शिकायत मामले में नहीं मिली है सिर्फ एक वीडियो फुटेज मिला है जिसकी जांच हो रही है।