BHU Nurshing College की मान्यता को लेकर छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन
वाराणसी: गुरुवार को बीएचयू में एक बार फिर से मौहोल गरमाया। यह विरोध प्रदर्शन छात्र-छात्राओं द्वारा BHU Nurshing College की मान्यता न होने के विरोध में कॉलेज के सामने रास्ता जाम कर धरना-प्रदर्शन कर जताया गया। उनकी मांग थी कि अगर विश्वविद्यालय को 2015, 2016 अवं 2017 की मान्यता नहीं प्राप्त थी तो उन्होंने प्रवेश क्यों लिया।
इंडियन नर्सिंग काउंसलिंग से नहीं मिली मान्यता
वहीं बीएचयू बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं का कहना यह रहा कि इंडियन नर्सिंग काउंसलिंग से उनका कॉलेज मान्यता प्राप्त नहीं है। जिसको लेकर के ही उनके द्वारा दो वर्ष पूर्व डीन सहित डायरेक्टर को पत्र लिखा गया। वहीं उनके द्वारा मौखिक आश्वासन दिया गया कि समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा। इस संबंध में कुलपति से भी महीने भर पूर्व वो मिले। उनके द्वारा भी आश्वासन दिया गया पर कुछ हुआ नहीं। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि 28 नवंबर को चीफ प्रॉक्टर एवं डॉयरेक्टर आफिस सहित सहित अन्य स्थानों पर भी 29 नवंबर के धरने की जानकारी दे दी गई थी।
सुरक्षा गार्डों संग पहुंची चीफ प्रॉक्टर
वहीं उनका आरोप है कि खबर मिलने पर मौके पर सुरक्षा गार्डों संग पहुंची चीफ प्रॉक्टर रोयाना सिंह ने जहां छात्राओं को थप्पड़ मारा वहीं सुरक्षा गार्डों ने बदसलूकी की। इसके बाद तो छात्राएं गुस्से से आग बबूला हो गई उन्होंने बताया कि जब इस संबंध में पहले ही सूचना दे जा चुकी थी तो फिर चीफ प्रॉक्टर ने थप्पड़ क्यों मारा और क्यों बदसलूकी की गई। वहीं छात्रों का कहना है कि 2015, 2016 एवं 2017 बैच के छात्र-छात्राओं के सामने उनके करियर को लेकर संकट खड़ा हो गया है। छह महीने बाद 2015 बैच के छात्रों का पाठ्यक्रम समाप्त हो रहा है। अगर इस स्थिति में कुछ नहीं हुआ तो उनकी डिग्री ही मान्य नहीं होगी।