BHU के सिंहद्वार पर रात भर चला धरना, कुलपति से मिलने पहुंचे छात्र
वाराणसी: सिंहद्वार पर मंगलवार की शाम से शुरू हुआ BHU विधि संकाय के छात्रों का प्रवेश पत्र जारी करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन रात भर चला। विधि संकाय के भीतर छात्रों का जमावड़ा बुधवार सुबह से ही लगा रहा।
प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने किया छात्रों को हटाने का प्रयत्न
हम आपको बताते चले कि वहीं प्रॉक्टोरियल बोर्ड द्वारा छात्रों को हटाने के लिए प्रयत्न किया गया जिस पर छात्रों का आरोप है कि उन पर प्रोक्टोरियल बोर्ड ने लाठीचार्ज किया है। सुबह के नौ बजे से सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच परीक्षा प्रारम्भ हुई। वहीं कुलपति राकेश भटनागर से मिलने के लिए वीसी लॉज धरना दे रहे छात्र जा पहुंचे।
कार्यालय पर किया गया प्रदर्शन
बता दे कि वह छात्र जिनकी की कक्षा में उपस्थिति कम थी उनकी मांग थी कि उनको भी परीक्षा में बैठने अनुमति मिले, जिसको लेकर प्रदर्शन कार्यालय पर भी किया गया। संकाय प्रशासन ने देर शाम हुई बैठक में यह शर्त रखी कि 30 प्रतिशत से ऊपर उपस्थिति वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी पर अगले सत्र में उनको 100 फीसद उपस्थिति देनी पड़ेगी। वहीं प्रशासन द्वारा शून्य से 30 प्रतिशत उपस्थिति वालों को कोई भी ढील देने से मना कर दिया गया, जिस वजह से ही वह धरने पर देर रात तक बैठे रहे।
छात्रों ने बनवाया एक ही नर्सिंग होम से मेडिकल
ज्ञात करावा दे कि विधि संकाय के तकरीबन 120 छात्रों की उपस्थिति 75 फीसदी से कम होने के कारण उनको परीक्षा से वंचित रखा जा रहा था। उन छात्रों के प्रवेश पत्र भी जारी नहीं किए गए है। वही छात्रों द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि हमारी कक्षाएं कम चली हैं। इसी कारण हमारी उपस्थिति कम है। जबकि बताया तो यह तक जा रहा है कि कुछ छात्रों की उपस्थिति तो शून्य प्रतिशत है। वहीं 20 ऐसे छात्र हैं जिनके द्वारा संकाय में एक ही नर्सिंग होम से मेडिकल बनवाकर जमा किए गए है।