Varanasi के दवा व्यापारी से मांगी रंगदारी, व्हाट्सएप पर वायरल हो रही ऑडियो क्लिप
Varanasi. आज कल छोटी छोटी बातो को लेकर एवं पैसों को लेकर रोज ही तमाम तरह की वारदातें सुनने को मिलती ही रहती है। कभी टीवी पर तो कभी सोशल मीडिया पर व कभी अन्य माध्यमों के द्वारा। कोई भी किसी से कम नहीं है हर कोई एक दूसरे की बातों या आदि चीजों से बुरा मानकर किसी भी घटना को अंजाम दे देता है।
सप्तसागर दवा मंडी से है मामला
एक व्यापारी को फोन कर रंगदारी मांगे जाने का मामला कोतवाली थाना अंतर्गत सप्तसागर दवा मंडी से प्रकाश में आया है। वैसे कोतवाली थाने पर मामले के संबंध में तहरीर नहीं दी गई है पर सीओ कोतवाली ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जांच प्रारम्भ कर दी गई है। वहीं मामले के संबंध में गुरुवार को शहर में व्हाट्सएप पर एक ऑडियो क्लिप खूब वायरल हो रही।
पुलिस अधिकारियों से किया संपर्क
हम आपको बता दे कि दवा व्यापारी के अनुसार एक युवक जिसने की सप्तसागर मंडी में ही दुकान खोल रखी है उसने ही रंगदारी मांगी। पर यह बात साफ नहीं हुई कि कितने की रंगदारी मांगी गई है। वहीं व्यापारी के अनुसार पहले तो उन्होंने इस मामले पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया पर जब निरंतर कॉल आने लगी तो वह और उनका परिवार डर गए एवं तब पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया।
तथ्य के आधार पर होगी कार्रवाई
बता दे कि इस मामले के संबंध में कोतवाली बृजनंदन राय ने बताया कि यह मामला पहली नजर में तो लेनदेन के विवाद से जुड़ा हुआ लगा। ज्ञात करावा दे कि दवा मंडी के कुछ लोगों का पैसा शिकायत करने वाले के खिलाफ बकाया बताया गया है। इस संबंध में मामले की जांच की जा रही है। जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर मामले के संबंध में कार्रवाई की जाएगी।