बनारस में Paryavaran Kumbh आज से, पर्यावरण पर गहराते संकट का ढूंढा जाएगा समाधान
वाराणसी: शनिवार को दो दिवसीय Paryavaran Kumbh का शुभारंभ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में गहराते पर्यावरण संकट का समाधान ढूंढने के उद्देश्य से होगा। इसमें समस्त देश के पर्यावरणविद भाग ले रहे हैं। जो कि इस समस्या को सुलझाने से संबंधित पहलुओं पर चिंतन करेंगे।
दूसरे दिन सीएम योगी होंगे मुख्य अतिथि
केंद्रीय संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा दोपहर दो बजे इस वैचारिक कुंभ का उद्घाटन करेंगे। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा इसकी अध्यक्षता करेंगे। वहीं सुरेश जी सोनी मुख्य वक्ता होंगे। वहीं दूसरे दिन सीएम योगी रविवार को प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि होंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति समापन सत्र में रहेगी। वहीं कुलपति प्रो. टीएन सिंह ने बताया कि कुल पांच सत्रों में काशी विद्यापीठ के क्रीड़ा मैदान में आयोजित इस Paryavaran Kumbh में प्रथम सत्र में सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के पूर्व चेयरमैन डॉ. एसपी गौतम एवं बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन का व्यख्यान होगा। पर्यावरण साहित भारतीय जीवन शैली पर इस सत्र में चर्चा परिचर्चा होगी। इससे पूर्व Paryavaran Kumbh के उद्घाटन सत्र से पहले डॉ. दिनेश शर्मा द्वारा पूर्वाह्न 11 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। वहीं सांस्कृतिक संध्या और समूह चर्चा शाम को होगी।
देश भर से सम्मलित होंगे पर्यावरणविद
हम आपको बता दे कि भारतीय मौसम विभाग के पूर्व डायरेक्टर जनरल डॉ. एलएस राठौर का व्याख्यान दूसरे दिन रविवार को द्वितीय सत्र में होगा। वहीं कृषि व पर्यावरण पर तृतीय सत्र में व जल और ऊर्जा पर चौथे सत्र में चर्चा होगी। शाम चार बजे से समापन सत्र प्रारम्भ होगा। इस कुंभ में देश भर से पर्यावरणविद सम्मलित होने आ रहे है जिनमें डॉ. गजानंद डांगे सहित वैज्ञानिक शक्ति कुमार, बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो. पंजाब सिंह, सीआर मंगेश, नेशनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री की निदेशिका नाज रिजवी, आईआईटी मुंबई प्रो. सिरीश केदारे, हेल्थ कम्यूनिटी डेवलमेंट के हेड डॉ. पुनीत मिश्रा, डॉ. कल्लू गौतम व अन्य हैं।
प्रभारी मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा
वहीं कुलपति द्वारा यह भी बताया गया है कि इसमें कुल 2850 का रजिस्ट्रेशन हुआ है व 80 शोध पत्र भी इस दौरान प्रस्तुत किए जाएंगे। इसमें जहां 117 उत्तर प्रदेश की तो वहीं 132 उत्तर प्रदेश के बाहर की पर्यावरण से जुड़ी संस्थाएं भी हिस्सा ले रही हैं। वहीं कुलसचिव डॉ. एसएल मौर्या सहित संयोजक प्रो. ओम प्रकाश सिंह भी प्रेसवार्ता में उपस्थित रहे। शुक्रवार को डीएम सुरेंद्र सिंह और एसएसपी आनंद कुलकर्णी काशी विद्यापीठ में आज से शुरू होने वाले Paryavaran Kumbh के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। वहीं प्रभारी मंत्री डॉ.नीलकंठ तिवारी द्वारा भी देर शाम तैयारियों का जायजा लिया गया। ज्ञात करावा दे कि सैंड आर्ट, समुद्र मंथन और पर्यावरण विशेष प्रदर्शनी Paryavaran Kumbh में आकर्षण का केंद्र बनी है।