Kidney Removal का झूठा आरोप लगाकर मांगे 50 लाख रुपये, केस दर्ज

Kidney Removal का झूठा आरोप लगाकर मांगे 50 लाख रुपये, केस दर्ज

वाराणसी: सोमवार को कैंट थाने में भोजूबीर स्थित भारत हॉस्पिटल के डॉ. यशवंत सिंह की तहरीर पर चंदौली के केजी नंदा अस्पताल के डॉक्टर, चंद्रशेखर फाउंडेशन के हिमांशु सिंह, प्रशांत सिंह और रंभा देवी पर रंगदारी मांगने सहित मानहानि एवं आपराधिक षड्यंत्र करने व अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। आईजी रेंज के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

आरोपियों द्वारा मांगे गए 50 लाख रुपये

वहीं डॉ.यशवंत सिंह का आरोप है कि उनके अस्पताल पर दाग लगाने की साजिश रच आरोपियों द्वारा 50 लाख रुपये उनसे मांगे गए। डॉ. सिंह के अनुसार रंभा देवी जो कि चंदौली जिले की जसुरी गांव निवासी है उनके अस्पताल पर आई थीं। जांच रिपोर्ट के आधार पर रंभा देवी का ऑपरेशन मार्च 2017 में किया गया।

सोशल मीडिया पर चला अभियान

जिसके कुछ दिन बाद ही रंभा देवी को चंदौली के एक डॉक्टर, प्रशांत सिंह और हिमांशु सिंह ने बरगलाया एवं अस्पताल को दागदार करते हुए उनकी Kidney Removal का आरोप लगाने लगे। सिर्फ इतना ही इस दौरान सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर अस्पताल को बदनाम किया गया एवं उनसे 50 लाख रुपये की मांग की गई।

उपचार में नहीं की गई लापरवाही

डॉ. सिंह के अनुसार रंभा देवी की किडनी संक्रमण के चलते खराब हो रही थी इस वजह से उनके घरवालों की स्वीकृति के आधार पर उसे निकला गया था। किसी भी तरह की लापरवाही रंभा देवी के उपचार में नहीं की गई।

आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित पुलिस अधिकारियों के समक्ष उपचार से संबंधित सारे दस्तावेज जब प्रस्तुत किए गए तो उन्होंने पाया कि रंभा देवी एवं अन्य तीन लोग उन्हें और उनके अस्पताल को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। वहीं इंस्पेक्टर कैंट ने कहा कि मुकदमा चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है एवं तफ्तीश भी प्रारम्भ कर दी गई है। आगे की समस्त कार्रवाई तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles