वाराणसी में Railway Gateman हत्याकांड का खुला राज
वाराणसी: पुलिस ने दो लोगों को चौबेपुर थाना अंतर्गत दुर्गवा रेलवे फाटक के Railway Gateman राजकुमार रंजन की हत्या का खुलासा करते हुए गिरफ्तार किया है। सोमवार को पुलिस ने भदवा कला के रामअवध उर्फ राजित उर्फ रामू एवं राजवाड़ी के शमशेर यादव उर्फ शेरू को गिरफ्तार कर उन दोनों के पास से एक तमंचा सहित कारतूस एवं दो मोबाइल बरामद किए हैं। दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
दुर्गवा रेलवे गेट पर मिला शव
हम आपको बता दे कि पुलिस के अनुसार राजकुमार शमशेर की बहन से छेड़खानी किया करता था। राजकुमार की इस हरकत के लिए शमशेर ने उसे कई दफा समझाया पर वह नहीं माना इस वजह से उसने हत्या की साजिश रची। जिसके बाद उसने राजित से तमंचा लेकर गोली मार दी। दुर्गवा रेलवे गेट पर बीती नौ जुलाई की भोर में राजकुमार का शव पड़ा मिला था। वहीं घटना के संबंध में पुलिस अब तक अंधेरे में तीर चला रही थी।
मुखबिरों की मदद से किया चिह्नित
बता दे कि वहीं एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि सर्विलांस और मुखबिरों की सहायता से वारदात की तफ्तीश में जुटे थानाध्यक्ष चौबेपुर विश्वनाथ प्रताप सिंह ने शमशेर को चिह्नित किया। मुखबिर से थानाध्यक्ष चौबेपुर को जानकारी मिली थी कि राजवाड़ी पुल पर शमशेर और राजित किसी घटना को अंजाम देने की चक्कर में लगे हैं।
पुलिस ने घेरेबंदी कर किया गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों को घेरेबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं एसएसपी ने बताया कि राजित की गतिविधियां संदिग्ध रहीं हैं इस वजह से उसके आपराधिक इतिहास का ब्यौरा एकत्रित किया जा रहा है।