Sankat Mochan Temple को मिली धमकी वाली चिट्ठी पर लिखा मोबाइल नंबर बिहार का
वाराणसी: सोमवार की रात Sankat Mochan Temple के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र को मिली धमकी वाली चिट्ठी में जो मोबाइल नंबर दर्ज है वह बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में उपयोग किया जा रहा है।
दो टीमें की गई रवाना
हम आपको बता दे कि सर्विलांस से तस्दीक होने पर पुलिस की दो टीमें बुधवार को पश्चिमी चंपारण और सीवान जिले में रवाना की गई है। जिला पुलिस और क्राइम ब्रांच के अलावा एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने भी इस प्रकरण की जांच प्रारम्भ कर दी है। 22 नवंबर को धमकी भरी चिट्ठी साधारण डाक द्वारा राजस्थान से भेजी गई थी एवं यह मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र को तीन दिसंबर की शाम को मिली।
चिट्ठी में है एके 47 का जिक्र
बता दे कि जमादार मियां और अशोक यादव जिनके नाम चिट्ठी में लिखे थे उनकी तस्दीक नहीं हो पाई है। टूटी-फूटी हिंदी में लिखी गई चिट्ठी में लिखा था कि हम लोगों ने पहले भी धमाका किया था और इस बार उससे बड़ा करेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं उस चिट्ठी में मोबाइल नंबर के अलावा शहाबुद्दीन, रायफल एवं एके 47 का भी जिक्र किया गया है। मंगलवार को लंका पुलिस ने चिट्ठी में लिखे जमादार और अशोक के नाम के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की।
54 सिक्योरिटी गार्ड हुए तैनात
बुधवार को धमकी के मद्देनजर मंदिर परिसर का हर कोना – कोना डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ते, एंटी सेबोटोज टीम के साथ एटीएस की टीम ने खंगाला। वहीं मंदिर की बाह्य सुरक्षा के लिए आठ एसआई सहित 16 कांस्टेबल एवं चार महिला आरक्षी के अलावा एलआईयू को भी तैनात कर दिया गया है। वहीं मंदिर की आंतरिक सुरक्षा के लिए 54 सिक्योरिटी गार्ड तीन शिफ्ट में तैनात किये गए व चार डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर रखे गए हैं।
मंदिर में सतर्कता बढ़ाई गई
वहीं Sankat Mochan Temple के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र का कहना है कि मंदिर में सतर्कता सुरक्षा एजेंसियों ने बढ़ा दी है। अब मंदिर प्रशासन की तरफ से तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स सतर्कता के साथ लगे हुए है और साथ ही प्रत्येक आने जाने वाले व्यक्ति पर सीसी कैमरे की मदद से नजर रखी जा रही है।