JHV Mall Firing Case जिसके कारण चली गोलियां, अब पहुंची सलाखों के पीछे

JHV Mall Firing Case जिसके कारण चली गोलियां, अब पहुंची सलाखों के पीछे

वाराणसी: बुधवार को कैंट पुलिस ने छावनी क्षेत्र स्थित JHV Mall Firing Case के मुख्य आरोपी आलोक उपाध्याय की प्रेमिका साक्षी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार साक्षी जो कि शिवपुर थाना के चमांव कोईसन तरना की निवासी है आपराधिक षड्यंत्र की आरोपी है।

31 अक्तूबर को जेएचवी मॉल में हुई थी घटना

हम आपको बता दे कि जेएचवी मॉल में 31 अक्तूबर की दोपहर बाद दो लोगों की हत्या व दो लोगों पर जानलेवा हमला किया गया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी काशी विद्यापीठ के छात्र आलोक उपाध्याय और उसके दोस्त रोहित सिंह सहित कुंदन व ऋषभ सिंह को मॉल के सीसी कैमरे की फुटेज की सहायता से गिरफ्तार कर जेल भेजा।

मॉल में आलोक के साथ पहुंची थी साक्षी

बता दे कि जेएचवी मॉल स्थित प्यूमा शोरूम में साक्षी की छोटी बहन कार्य करती थी यह बात तफ्तीश में सामने आई। वहीं शोरूम में काम करने वाला एक युवक साक्षी की छोटी बहन को परेशान करता था। इसी बात को लेकर साक्षी मॉल में आलोक के साथ पहुंची थी और उसके वहां होने पर ही फायरिंग हुई। इंस्पेक्टर कैंट ने साक्षी की गिरफ्तारी की पुष्टि की।

पांच नवंबर को गिरफ्तार हुआ था आलोक

ज्ञात करावा दे कि पांच नवंबर को क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी 50 हजार के इनामी आलोक उपाध्याय को कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच से फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन की एस-5 बोगी के बाथरूम से गिरफ्तार किया था। ट्रेन से आरा से लखनऊ जाकर आलोक अपने पिता अवधेश के साथ एक नेता की मदद से कोर्ट में समर्पण करने वाला था।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles