Varanasi Police ने ली घर की तलाशी तो रह गए दंग, इतने लाख के बंद हो चुके नोट बरामद
वाराणसी: पीएम मोदी ने 1000 और 500 के नोटों को 8 नवम्बर 2016 को चलन से बहार कर दिया था। जिसके बाद लोगों ने लंबी लाइनो में खड़े रहकर अपनी इन नोटों को अपने बैंक खातों में जमा करवाया। इसके बाद भी कुछ लोग ऐसे थे जिनके पास मौजूद करोड़ों रुपयों का कोई हिसाब-किताब नहीं था। उन लोगों ने जैसे ठीक समझा वैसे ही नोटों को जला, बहा या कूड़े में फेंक ठिकाने लगा दिया। वही अब 1000 रुपये के चलन से बाहर हो चुके नोटों का बड़ा जखीरा वाराणसी के एक घर में मिला है।
पहाड़िया से बरामद किये गए नोट
अगर पुलिस की मानें तो पाए गए नोटों का तात्कालीन मूल्य 47 लाख रुपये है। वाराणसी के सारनाथ थानाक्षेत्र के पहाड़िया इलाके के एक घर से यह नोट बरामद किये गए हैं। इस मामले के संबंध में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, साथ ही एक अन्य की भी तलाश इस मामले में की जा रही है।
खबर मिलने पर की छापेमारी
हम आपको बता दे कि पुलिस ने सारनाथ थाना क्षेत्र के पहाड़िया इलाके के एक घर में इनवैलिड टेंडर (बंद हो चुकी करेंसी) 1000 के भारी मात्रा में नोट रखे होने की खबर मिलने पर वहां पहुंच कर छापेमारी की। जिसमें की पुलिस को 47 लाख रूपये (उस वक्त के मूल्य के हिसाब से) हजार-हजार के रूपये की नोट यहां से बरामद हुई हैं।
खुफिया एजेंसिया हुई सक्रिय
वहीं पुलिस भी नोटबंदी के दो साल बाद इतनी मात्रा में पुरानी और अप्रचलित करेंसी मिलने से अचरज में पड़ गयी है। इस मामले के सामने आने के बाद से कई खुफिया एजेंसिया भी सक्रिय हो गयी हैं। वहीं फिलहाल एसएसपी वाराणसी के अनुसार एक व्यक्ति को दो साल से प्रचलन से बाहर हो चुकी करेंसी के साथ पकड़कर पूछताछ की जा रही है।