विवादित ढ़ांचा विध्वंस की बरसी, Banaras में कहीं मना शौर्य दिवस तो कहीं काला दिवस

विवादित ढ़ांचा विध्वंस की बरसी, Banaras में कहीं मना शौर्य दिवस तो कहीं काला दिवस

वाराणसी: Banaras में विवादित ढांचा विध्वंस की 26वीं बरसी पर कुछ जगहों पर शौर्य दिवस मनाकर जुलूस निकाला गया। वहीं दूसरी तरफ काला दिवस के मद्देनजर कुछ क्षेत्रों में दुकान बंद रखी गईं। पुलिस एवं पीएसी के जवान सवेंदनशील इलाकों में तैनात हैं। वहीं अपने-अपने क्षेत्र में सभी एसीएम और सीओ चक्रमण कर रहे हैं। बेनियाबाग, दालमंडी, हड़हा सराय एवं नई सड़क जैसे मुस्लिम बहुल क्षेत्र की दुकानें बंद हैं।

काला दिवस के मद्देनजर लगी तख्तियां

हम आपको बता दे कि काला दिवस के मद्देनजर यहां पर बंदी से जुड़ी तख्तियां लगी हुई थीं जिसमें दुकानें बंद रखने की अपील की गई थी। वहीं फेरी वालों ने अस्थाई दुकानें बंद दुकानों के सामने लगाई हुई थी। लंका चौराहे से शिव सेना ने बाइक रैली निकाली। वहीं राम मंदिर बनाने की अर्जी विहिप व बजरंगदल द्वारा लाटभैरव दरबार में लगाई गई।

बजरंग दल द्वारा निकाली गई बाइक रैली

बता दे कि विहिप व बजरंग दल के सदस्यों की तरफ से बाबा लाटभैरव से अयोध्या में राम मंदिर के शीघ्र निर्माण के लिए और रामराज्य को वास्तविक बनाने के लिए प्रार्थना अर्पित की गई। जिसके बाद जुलूस के रूप में विहिप के केंद्रीय कार्यालय हिन्दू भवन इंगलिशिया लाइन बड़ी संख्या में वाहन जा पहुंचे। सुंदरपुर में भी बाइक रैली बजरंग दल द्वारा निकाली गई। वहीं गंगा घाटों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस कर्मियों की संख्या विरोध प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर बढ़ा दी गई है। रोज ही अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर कोई न कोई पार्टी या सदस्य या संस्था कोई न कोई बयान देती रहती है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles