BHU Chief Proctor पर लगे अरोपों की एक माह में होगी जांच

BHU Chief Proctor पर लगे अरोपों की एक माह में होगी जांच

वाराणसी: सोमवार को डीएम के हस्तक्षेप के बाद BHU Chief Proctor प्रो. रोयाना सिंह को हटाने की मांग को लेकर केंद्रीय कार्यालय पर 18 दिन से चल रहा धरना समाप्त हुआ। इस दौरान प्रो. रोयाना पर लगाए गए छात्रों के आरोप को एक महीने के भीतर जांच पूरी करने, कोई कार्रवाई नर्सिंग छात्रों के खिलाफ लंका थाने में दर्ज मुकदमे में न होने व दूसरी कमेटी पूर्व में निलंबित, निष्कासित छात्रों के इस मामले में गठन करने का निर्णय लिया गया।

18 दिन से केंद्रीय कार्यालय पर छात्र दे रहे थे धरना

हम आपको बता दे कि छात्र पिछले 18 दिन से केंद्रीय कार्यालय पर विश्वविद्यालय में BHU Chief Proctor को हटाए जाने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे। इन सबके बीच दो बार शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल कुलपति के निर्देश पर बातचीत करने गया साथ ही एक बार कुलपति से भी छात्रों की वार्ता हुई। छात्र कार्रवाई होने तक इस दौरान धरना करने पर डटे रहे। डीएम सुरेंद्र सिंह पांच दिन पहले भी विश्वविद्यालय पहुंचे थे एवं कुलपति से बात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

मांगों पर कार्रवाई की कही गई बात

बता दे कि डीएम फिर विश्वविद्यालय सोमवार शाम तकरीबन चार बजे पहुंचे तथा कुलपति प्रो. राकेश भटनागर से छात्रों के साथ ही बातचीत कर मांगों पर कार्रवाई की बात कही गई। छात्रों की मांगों पर छात्र अधिष्ठाता की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कार्रवाई की जानकारी दी गई। वहीं धरनारत छात्रों द्वारा बताया गया कि अगर निश्चित समय के अंदर मांगें नहीं मानी गई तो फिर धरना-प्रदर्शन को हम बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

दर्ज मुकदमे में कोई अग्रिम कार्रवाई नहीं होगी

ज्ञात करवा दे कि गठित जांच समिति एक माह के भीतर BHU Chief Proctor प्रकरण में जांच पूरी कर लेगी। साथ ही आचार्य एससी लाखोटिया को भी समिति में सम्मलित किया जायेगा। नर्सिंग छात्रों के खिलाफ लंका थाने में दर्ज मुकदमे में कोई अग्रिम कार्रवाई BHU Chief Proctor कार्यालय द्वारा नहीं की जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं एक अन्य समिति निलंबित/निष्कासित छात्रों के मामले में गठित की जाएगी। जो व्यक्तिगत तौर पर पुर्नविचार कर तय समय के भीतर छात्रों के पक्ष पर जांच कर रिपोर्ट देगी। इसमें अपना पक्ष छात्रों द्वारा समिति के समक्ष रखा जा सकता हैं।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles