Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith की वार्षिक परीक्षा इस बार एक मार्च से, समय-सारिणी जारी

Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith की वार्षिक परीक्षा इस बार एक मार्च से, समय-सारिणी जारी

वाराणसी: सत्र 2018-19 की Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith और उससे संबद्ध कॉलेजों में वार्षिक परीक्षा इस बार एक मार्च से कराई जाएगी। सोमवार को इस 20 अप्रैल तक चलने वाली परीक्षा के लिए समय-सारिणी जारी कर दी गई है। परीक्षार्थियों को प्रस्तावित समय-सारिणी पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन जनवरी तक कारण सहित आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया है।

नियमितीकरण को लेकर दिखने लगा है असर

हम आपको बताते चले कि शासन के निर्देशों का असर Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith विश्वविद्यालय और कॉलेजों में सत्र नियमितीकरण को लेकर दिखाई पड़ने लगा है जहां पूर्व में मार्च के दूसरे सप्ताह से परीक्षाएं प्रारम्भ होती है वहीं इस बार परीक्षा कराने का निर्णय एक मार्च से लिया गया है। ज्ञात करावा दे कि दो पाली में होने वाली परीक्षाओं में से प्रथम पाली में बीएससी, बीए, बीकॉम, बीएफए, बीम्यूज, बीएससी कृषि की परीक्षाएं सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक संपन्न होंगी वहीं दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक यह परीक्षा कराई जाएगी।

परीक्षा की समय-सारिणी वेबसाइट पर हुई अपलोड

बता दे कि परीक्षा नियंत्रक डॉ. साहब लाल मौर्य ने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा की समय-सारिणी अपलोड करा दी गई है, ताकि इसकी जानकारी समस्त परीक्षार्थियों को सरलता से मिल सके। वहीं तीन जनवरी तक महाविद्यालयों के प्राचार्यों सहित Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith विश्वविद्यालय-कॉलेजों के छात्र आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। किसी भी आपत्ति पर इसके बाद विचार नहीं किया जाएगा। इस परीक्षा की समय-सारिणी वेबसाइट पर अपलोड करा दिए जाने से समस्त विद्यार्थियो को सरलता होगी। वह जहां कही भी होंगे इसकी मदद से आराम से अपनी-अपनी परीक्षा की समय-सारिणी देख लेंगे।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles