Bank Employees Strike से बैंकों में लटके ताले, करोड़ों का लेन-देन प्रभावित
वाराणसी: शुक्रवार को Bank Employees Strike वेतन विसंगति सहित कई मांगों को लेकर रहे। जिस कारण वाराणसी में स्टेट बैंक समेत पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक व अन्य बैंकों में भी ताला लटका रहा। जिस वजह से तकरीबन जहां दस हजार चेकों का निस्तारण नहीं हो सका वहीं तकरीबन 400 करोड़ के लेन-देन भी इससे प्रभावित हुए।
हड़ताल से खाताधारकों को हुई समस्या
हम आपको बता दे कि बैंकों के ताले भी ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कंफेडरेशन के आह्वान पर हुई हड़ताल की वजह से नहीं खुले। जिस कारण बैंकों में उन खाताधारकों को जो कि बैंकों में जमा-निकासी, चेक से भुगतान सहित अन्य कामकाज के लिए गए थे यू ही बिना काम हुए ही लौटना पड़ा। वहीं सरकार के खिलाफ सिगरा शहीद उद्यान से बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों ने मलदहिया चौराहे तक पैदल मार्च निकालकर नारेबाजी की।
400 करोड़ का लेन-देन हुई प्रभावित
वहीं कंफेडरेशन के संगठन मंत्री अभिषेक श्रीवास्तव एवं वाराणसी शाखा के सचिव आरसी मौर्य ने बताया कि यदि सरकार द्वारा इस संबंध में जल्दी ही कोई निर्णय नहीं लिया गया तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। वहीं अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि तकरीबन 400 करोड़ का लेन-देन इस दौरान प्रभावित रहा। एटीएम में कैश भी बैंकों के करेंसी चेस्ट बंद रहने के कारण नहीं दिया जा सका।
चार दिन और बनी रहेगी समस्या
जहां Bank Employees Strike की वजह से शुक्रवार को बैंक बंद रहे, वहीं अभी चार दिन और यह समस्या ऐसे ही बनी रहेगी। महीने का चौथा शनिवार जहां 22 दिसंबर को होगा तो वहीं रविवार का अवकाश 23 को रहेगा। बैंक जहां 24 दिसंबर को खुलेगा वहीं क्रिसमस का अवकाश 25 दिसंबर को रहेगा। अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि Bank Employees Strike फिर 26 दिसंबर को रहेगी। शहर के ज्यादातर एटीएम में शुक्रवार की देर शाम कैश की कमी रही।
30 करोड़ की क्लीयरिंग हड़ताल से प्रभावित
बता दे कि जहां 30 करोड़ की क्लीयरिंग व 100 करोड़ की लेनदेन Bank Employees Strike से आजमगढ़ में प्रभावित रही वहीं 75 करोड़ बलिया में, 90 करोड़ सोनभद्र में, 300 करोड़ जौनपुर में, 50 करोड़ मऊ में, भदोही में 20 करोड़, मिर्जापुर में 75 करोड़ और चंदौली जिले में 250 करोड़ की लेनदेन प्रभावित रही।