10 एसपी संग कई हजार जवान संभालेंगे PM Modi Security की कमान
वाराणसी: पीएम मोदी 29 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 16वें दौरे पर आ रहे है। इस दौरान PM Modi Security की कमान 10 पुलिस अधीक्षक संभालेंगे। वहीं एसपीजी के अधिकारियों की प्रत्यक्ष निगरानी में पीएम से संबंधित कार्यक्रम स्थल, भुल्लनपुर स्थित हेलीपैड और बाबतपुर एयरपोर्ट रहेगा।
डमी फ्लीट का होगा ग्रैंड रिहर्सल
हम आपको बता दे कि 28 दिसंबर को डमी फ्लीट का ग्रैंड रिहर्सल सहित सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होने वाली फोर्स की ब्रीफिंग और सेना के हेलीकॉप्टरों का टच एंड गो का भी रिहर्सल होगा। इस दौरान खुफिया इकाईया चांदपुर स्थित राष्ट्रीय बीज अनुसंधान केंद्र परिसर सहित आसपास और बड़ा लालपुर स्थित हस्तकला संकुल एवं इसके आसपास रहने वालों का भी सत्यापन कर रही हैं।
पांच कंपनी सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स रहेगी तैनात
बता दे कि PM Modi Security में चार कंपनी पीएसी व पांच कंपनी सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स सहित छह हजार से अधिक जवान, 10 एसपी के अलावा 15 एएसपी, 29 डिप्टी एसपी, दो सौ सब इंस्पेक्टर, 1900 कांस्टेबल, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, एंटी माइंस डिटेक्शन यूनिट और रूफ टॉप फोर्स भी तैनात रहेगी।
एसपीजी के अधिकारियों ने फिर से किया निरीक्षण
एसपीजी के अधिकारियों ने इस बीच एक बार फिर से भुल्लनपुर पीएसी स्थित हैलीपैड सहित चांदपुर स्थित बीज अनुसंधान केंद्र बड़ा लालपुर स्थित हस्तकला संकुल व हेलीपैड और बाबतपुर एयरपोर्ट का भी निरीक्षण किया।
स्थानीय अधिकारियों से ली गई सुरक्षा की जानकारी
वहीं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से PM Modi Security के संबंध में विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त पीएम के कार्यक्रम स्थलों का दौरा केंद्रीय खुफिया इकाइयों के अधिकारियों ने भी किया और PM Modi Security की जानकारी स्थानीय अधिकारियों से ली।