Varanasi Retired Pharmacist की सिर कूच कर हत्या, बदमाशों ने उन्हीं की कार से ठिकाने लगाया शव

Varanasi Retired Pharmacist की सिर कूच कर हत्या, बदमाशों ने उन्हीं की कार से ठिकाने लगाया शव

वाराणसी: सोमवार की रात Varanasi Retired Pharmacist प्रेमचंद सिंह पटेल (64) का सिर कूच कर और चेहरे पर वार कर हत्या कर दी गई। सिर्फ इतना ही नहीं प्रेमचंद की कार से उनके शव को हत्या के बाद लोहता थाना स्थित पिसौर पुल के नीचे भरथरा घाट पर सफेद कपड़े में लपेट कर फेंक दिया गया। जिसके बाद बदमाश उनकी कार को लेकर भाग निकले।

अज्ञात के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

ग्रामीणों ने जब मंगलवार की सुबह Varanasi Retired Pharmacist के शव को देखा तो इसकी जानकारी लोहता पुलिस को दी फिर उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए शव भिजवाया। अभी घटना को क्यों अंजाम दिया गया वजह पता नहीं चल पाई है। वहीं लोहता थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या सहित अन्य आरोपों में प्रकरण को लेकर Varanasi Retired Pharmacist प्रेमचंद के भतीजे अरुण की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। नए वर्ष के पहले ही दिन हत्या जैसी घटना को अंजाम दिए जाने से पुलिस के सामने कड़ी चुनौती पुलिस को मिल गई है।

परमानंदपुर मकान में पत्नी संग रहते थे प्रेमचंद

वहीं बड़ागांव थाना के कविरामपुर के मूल निवासी Varanasi Retired Pharmacist प्रेमचंद पत्नी हीरावती देवी संग परमानंदपुर में मकान बनवा कर रहते थे। बता दे कि इन दिनों मुंबई में अपने बड़े बेटे इंजीनियर सुशील के पास हीरावती गई हुई हैं और अपने परिवार संग उनका छोटा बेटा सुनील भी वहीं गया हुआ है।

घटना में नजदीकी के शामिल होने है आशंका

हम आपको बता दे कि Varanasi Retired Pharmacist प्रेमचंद के बारे में बताते हुए परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रेमचंद स्कूटी द्वारा रोजाना कविरामपुर आते थे और सोमवार की रात भी परमानंदपुर स्थित घर के लिए खाना खाकर वह रवाना हुए थे। बिना किसी को पहचाने प्रेमचंद अपने घर का दरवाजा नहीं खोलते थे, जिस कारण से यह आशंका जाहिर की जा रही है कि घटना को अंजाम देने वालों में उनका कोई नजदीकी भी सम्मलित है।

घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम भी मौजूद रही

वहीं पुलिस के अनुसार धारदार हथियार सहित वजनी वस्तु से Varanasi Retired Pharmacist प्रेमचंद के सिर एवं चेहरे पर वार किया गया है। उनके दोनों पैरों को कपड़े से बाधा भी गया था। घटनास्तहल को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे प्रेमचंद ने हत्यारों से अपनी जान बचाने के लिए काफी देर तक संघर्ष किया हो। वहीं पुलिस को चारों तरफ गिरे खून के बीच से मोबाइल मिला जिसकी सहायता से उन्होंने प्रेमचंद के बेटे को यह जानकारी दी। पुलिस द्वारा जानकारी प्राप्त होते ही मुंबई से घर के लिए प्रेमचंद की पत्नी सहित उनके दोनों बेटे भी रवाना हो गए है। घटनास्थल पर पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड भी मौजूद रहा।

हत्या की वजह नहीं हुई साफ

एसपी ग्रामीण मार्तंड प्रताप सिंह का कहना है कि हत्या क्यों की गई वजह साफ नहीं हो पाई है। Varanasi Retired Pharmacist प्रेमचंद के बेटों के आने के बाद उनसे भी बातचीत की जाएगी। वहीं लोहता और शिवपुर थाने की संयुक्त टीम घटना के खुलासे के लिए गठित कर दी गई है। साथ ही क्राइम ब्रांच की सहायता लेकर सर्विलांस के सहारे भी घटना की तह तक पहुंचने के लिए प्रयास जारी है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles