आम लोगों के लिए खुले Varanasi Cariappa Road, पिछले 27 वर्षों से था बंद
वाराणसी: मंगलवार से Varanasi Cariappa Road फिलहाल जनसामान्य के लिए खोल दिया गया है। यह रास्ता पिछले 27 वर्षों से बंद था। इसे सेना की सुरक्षा एवं गोपनीयता के मद्देनजर बंद कर दिया गया था। वहीं अब इस रास्ते के खुल जाने से लोगों को काफी आसानी हो गई है। वहीं रास्ते के संबंध में यह कब तक खुला रहेगा और यह व्यवस्था स्थाई है या कुछ दिनों के लिए इन सब पर बोलने से अधिकारी बच रहे है।
अभी तक लोगों को लगाना पड़ता था लंबा चक्कर
वहीं हजारों की संख्या में मजदूर, अधिवक्ता, किसान, सरकारी, गैर सरकारी कर्मचारी, स्कूली बच्चों व अन्य जो कि डीएलडब्ल्यू, गंगापुर, लोहता, बीएचयू, रोहनियां, भदोही, मिर्जापुर आदि क्षेत्र से आते है उनको Varanasi Cariappa Road के खुल जाने से आने जाने में सुविधा हो जाएगी। अभी तक लोगों को लंबा चक्कर काट कर जाना पड़ता था।
पूर्व में मंत्रालय ने लिया था इस मार्ग के लिए निर्णय
कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने 21 मई 92 को Varanasi Cariappa Road को खुलवाने के लिए आत्मदाह की भी धमकी दी थी। तत्कालीन रक्षा मंत्री शरद पवार को मामले की गंभीरता देखते हुए यहां भेजा गया था। वहीं शरद पवार ने पराड़कर भवन में एलान किया था कि मंत्रालय ने सेना की तरफ से बंद किये गए इस मार्ग पर निर्णय लिया है कि पैदल साइकिल तथा हेलमेट लगाकर मोटर साइकिल सवार 06 सितंबर 92 से इस रास्ते जा सकेंगे।
एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले लोगों को होगी सुविधा
वहीं बाद में इस रास्ते को फिर से बंद कर दिया गया था। इसका परिणाम यह निकला की लोगों की परेशानी जैसी की तैसी ही बनी रही। वहीं Varanasi Cariappa Road खोलने की मांग पूर्व रक्षा मंत्री के तौर पर मुलायम सिंह यादव के छावनी आगमन के दौरान बोर्ड की बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा उपाध्यक्ष डॉ. आनंद मिश्रा, सदस्य उस्मान अली, शैलेंद्र सिंह, भैया लाल, जटा शंकर मिश्रा ने भी की थी। फिलहाल जनसामान्य के आवागमन के लिए खुले इस रास्ते से एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले लोगों को और दूरदराज से मुख्यालय आने वाले लोगों को भी सुविधा होगी।