NRI Summit 2019 के मद्देनजर लगे पीएम और सीएम के बैनर फाड़ने पर मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी: NRI Summit 2019 को लेकर बनारस में न जाने कितनी ही तैयारियां की जा रही है। वहीं PM नरेंद्र मोदी एवं CM योगी के पोस्टर भी NRI Summit 2019 के मद्देनजर बाबतपुर, हरहुआ और काजीसराय में लगाए गए थे। वहीं मंगलवार को बड़ागांव थाने में उनके पोस्टरों को फाड़ने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपी मंदिर के पास पोस्टर फाड़ने की कर रहा था कोशिश
हम आपको बता दें कि लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत आरोपी वफाती को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। वहीं प्रभारी निरीक्षक बड़ागांव ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि NRI Summit 2019 के मद्देनजर स्वागत के लिए लगाए गए बैनरों को फाड़ा जा रहा है। इसी को लेकर मुख्य मार्ग पर पुलिस गश्त कर रही थीं। इस दौरान बाबतपुर निवासी वफाती अली बाबतपुर स्थित एक मंदिर के पास पोस्टर फाड़ने का प्रयत्न कर रहा था यह देखकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही इस प्रकार के अन्य शरारती तत्वों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।
प्रवासियों के लिए बना अलग कंट्रोल रूम
ऐसा काफी दफा होता है जब लोग अपनी सुध में सरकारी संपदा को खराब कर देते है बताते चले कि NRI Summit 2019 को लेकर सरकार किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। वाराणसी में इसी के तहत 21 से 23 जनवरी को होने वाले NRI Summit 2019 में पंडित दिन दयाल हस्तकला संकुल में एक अलग कंट्रोल रूम प्रवासी भारतीयों की सहूलियत को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जिससे प्रवासियों की मेंहमाननवाज़ी में कोई कमी न होने पाए।