बनारस में Azam Khan ने कहा, अयोध्या में मंदिर नहीं बनाना चाहती भाजपा

बनारस में Azam Khan ने कहा, अयोध्या में मंदिर नहीं बनाना चाहती भाजपा

वाराणसी: भाजपा को आडे़ हाथ लेते हुए सपा के कद्दावर नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री Azam Khan ने कहा कि भाजपा राम मंदिर नहीं बनाना चाहती है। वह मंदिर के नाम पर केवल राजनीति कर रही है। 1992 में शिवसेना ने बाबरी मस्जिद गिराई थी जिसका श्रेय भाजपा ने ले लिया। कहा कि वहां पर 1949 से नमाज बंद है और वहां मूर्ति स्थापित कर दी गई थी।

बैठक में शामिल होने आए थे वाराणसी

रविवार को Azam Khan जो कि मशावरती काउंसिल ऑफ इंडिया की चौथी बैठक में सम्मलित होने आए थे ने प्रेसवार्ता में कहा कि यह संगठन गैर राजनीतिक है। फिर कहा कि हमारा कर्तव्य राजनीतिक दलों को मशविरा देने का। बैठक में यह फैसला भी लिया गया कि फासिस्ट विचारधारा वालों का महागठबंधन बहिष्कार करे एवं उन्हें टिकट भी नहीं दें। वहीं अयोध्या मामले में कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राजनीतिक पार्टियों, धर्मावलंबियों और सामाजिक संगठनों ने तारीखों के निर्णय पर टिप्पणियां की हैं। ऐसे लोगों पर अदालत को स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं अदालत पर भी एकतरफा फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी कर दबाव बनाया जा रहा है।

केंद्र सरकार पर कसे तंज

पूर्व मंत्री Azam Khan बोले कि यदि दूसरे पक्ष के हक में भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आता है तो इस पर भी सोच विचार सहित तैयारी सरकार को कर लेनी चाहिए। सीबीआई जांच को लेकर अवैध खनन मामले में Azam Khan ने तंज कसते हुए केंद्र सरकार को बोला कि यह कार्य तो बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था इन्होने बहुत देर कर दी है। उन्होंने आगे सीबीआई को केंद्र सरकार की कठपुतली बताते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व केंद्र सरकार सहित सीबीआई का सरकार दुरूपयोग कर रही है। इस दौरान वहां उपस्थित रहे रामपुर सदर विधायक अब्दुल्ला आजम खान, शकील अहमद व अन्य।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles