Varanasi RPF ने कुंभ एक्सप्रेस से बरामद किए 260 कछुए
वाराणसी: जानवरों के लिए कितने ही कानून बने है पर आये दिन जानवरों की तस्करी का मामला सामने आता ही रहता है। कुंभ एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान Varanasi RPF एस्कार्ट ने निहालगढ़ (अमेठी) से हावड़ा (कोलकाता) तस्करी कर ले जाए जा रहे 260 कछुओं को बरामद किया। सिर्फ इतना ही नहीं चार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं सारनाथ स्थित कछुआ प्रजनन केंद्र को बरामद किए गए कछुओं को सौंप दिया है।
पकड़े गए तस्करों को जीआरपी को सौपा
हम आपको बता दे कि Varanasi RPF को कुंभ एक्सप्रेस में एस्कार्ट के दौरान यह सूचना प्राप्त हुई थी कि एस-3 बोगी में कुछ संदिग्ध लोग सफर कर रहे हैं। जानकारी मिलने पर जब Varanasi RPF द्वारा तलाशी ली गई तो उन्हें छह बोरों में भरकर रखे गए कछुए मिले। जिसके साथ चार तस्करों को भी पकड़ लिया गया। Varanasi RPF पकड़े गए सभी तस्करों को कैंट रेलवे स्टेशन ले गई। फिर उनको जीआरपी को सौप दिया गया।
आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया
बता दे कि पकड़े गए चारों तस्कर नकछेर, अच्छपाल, लल्ला एवं आशा अमेठी जिले के पालपुर, जगदीशपुर के रहने वाले हैं। ज्ञात करावा दे कि बोरों में प्राप्त हुए कछुओ की संख्या 260 रही। वहीं जब इस सम्बन्ध में तस्करों से पूछताछ की गई तब उन्होंने बताया कि इन कछुओं को निहालगढ़ से हावड़ा ले जाया जा रहा था। वहीं इस मामले के सम्बन्ध में इंस्पेक्टर जीआरपी सुधीर कुमार आर्य ने बताया कि मुकदमा सभी आरोपियों पर दर्ज कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई शनिवार को होगी। वहीं सारनाथ स्थित कछुआ प्रजनन केंद्र बरामद किए गए सभी कछुओं भेज दिया गया है।