भदोही स्कूल वैन हादसे में घायल बच्चों के लिए CM Yogi ने किया मुआवजे का एलान
वाराणसी: सोमवार को CM Yogi द्वारा भदोही में स्कूल वैन हादसे में शिकार बच्चों के परिवार वालों को एक-एक लाख मुआवजे देने की घोषणा की गई। इस मुआवजे की पुष्टि डीएम राजेंद्र प्रसाद ने शाम को की। साथ ही बच्चों के बेहतर उपचार का भी आश्वासन दिया गया। एससी कान्वेंट स्कूल की मारुति वैन में बीते शनिवार की सुबह गैस सिलेंडर के रिसाव से आग लग गई थी।
CM Yogi ने कहा बच्चो के उपचार में नहीं बरती जाएगी कोताही
हम आपको बता दे कि सभी बच्चो को उसी स्थिति में छोड़कर वैन चालक वहां से फरार हो गया था। इस हादसे में 19 मासूम बच्चे जो की स्कूल वैन में सवार थे झुलस गए थे। वहीं सभी बच्चों को जिला अस्पताल ज्ञानपुर में प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद उनको बीएचयू रेफर किया गया था। सोमवार को इस हादसे में CM Yogi ने झुलसे बच्चों के परिवार वालों को एक-एक लाख मुआवजा देने की घोषणा करने के साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार की कोताही बच्चों के उपचार में नहीं बरती जाएगी।
दो अन्य बच्चों को सोमवार को कराया गया आईसीयू में भर्ती
वहीं जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मुआवजे की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा फोन कर दी गई। जिन 19 बच्चों का उपचार बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है, उसमें आईसीयू में पहले से ही पांच बच्चे भर्ती थे पर दो और बच्चों को सोमवार को आईसीयू में भर्ती कराया गया। इसके अतिरिक्त जनरल सर्जरी वार्ड में बाकी 12 का उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार 30 से 40 प्रतिशत तक जनरल वार्ड में भर्ती बच्चे झुलसे हुए हैं। उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।