काशी आतिथ्य के लिए तैयार हैं Banaras के ये घराने, कम समय में मेहमानों को कराएंगे काशी दर्शन
वाराणसी: काशी नगरी में 112 देशों से प्रवासी मेहमान प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में एक हज़ार काशी वासियों ने सरकार की काशी आतिथ्य की योजना के अंतर्गत इन मेहमानों को ठहरने के लिए अपने घरों का आवेदन किया है। जिसमें जिला अधिकारी सहित कई संभ्रांत लोग भी सम्मलित हैं।
अशोक गुप्ता के घर तीन दिवसीय प्रवास पर आ रहे मेहमान
इन सब लोगों में से ही एक है Banaras बीड्स के सीईओ अशोक गुप्ता व सनबीम समूह के अध्यक्ष दीपक मधोक, दीपक मधोक के घर तीन दिवासी प्रवास पर दो प्रवासी मेहमान आ रहे हैं वहीं तीन प्रवासी मेहमान तीन दिवसीय प्रवास पर अशोक गुप्ता के घर पर आ रहे हैं। ये प्रवासी मेहमानों को इन तीनों में शहर के सभी पहलू का दर्शन करवाने के लिए तैयार हैं।
गोपीनाथ आईएमएफ की मुख्य इकानामिस्ट होगी मेहमान
जवाहर नगर, भेलूपुर Banaras निवासी सनबीम ग्रुप के अध्यक्ष दीपक मधोक ने इस समबन्ध में बात करते हुए कहा कि दो प्रवासी मेहमान काशी आतिथ्य के अंतर्गत हमारे में घर आ रहे हैं। जिसमें गीता गोपीनाथ आईएमएफ की मुख्य इकानामिस्ट और राजिंदर पाल लुंबा यूनाइटेड किंगडम के मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट शामिल हैं। इन दोनों ही मेहमानों की मेहमाननावजी के लिए हम तैयार हैं। दीपक मधोक ने बताया कि इन तीन दिनों में हम मेहमानों को जितना ज्यादा हो सके उतना काशी की कला एवं संस्कृति से रूबरू कराएंगे।
घर में तेजी से हो रही मेहमानों के आने की तैयारी
वहीं Banaras बीड्स के सीईओ अशोक गुप्ता के घर भी तेजी से मेहमानों के आने को लेकर तैयारी चल रही है। जो तीन मेहमान अशोक गुप्ता के घर आ रहे हैं उनमें नंदिनी टंडन यूनाइटेड स्टेट से रीना यूनाइटेड किंगडम से और माला मेहता आस्ट्रेलिया से सम्मलित हैं। अशोक गुप्ता का कहना है कि हम प्रवासियों व काशी के बीच ऐसा समबन्ध स्थापित करेंगे जिससे वह यहां बार बार आने को तैयार होंगे।