Varanasi में चाइनीज मांझे से पांच का गला कटा तो एक की नाक और पलक

Varanasi में चाइनीज मांझे से पांच का गला कटा तो एक की नाक और पलक

Varanasi. सोमवार को मकर संक्रांति के पर्व पर पतंगबाजी के चलते जनसामान्य सहित पशु-पक्षी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से जख्मियों को नजदीक के अस्पताल ले जाकर उनका इलाज कराया गया। जैतपुरा थाना को छोड़कर न शहर और न ही देहात के किसी अन्य थाना क्षेत्र में चाइनीज मंझा की बरामदगी के लिए अभियान चलाया गया।

चौकाघाट रोड Varanasi में मंझे की जद में आए जितेंद्र विश्वकर्मा

वहीं रामकटोरा निवासी जितेंद्र विश्वकर्मा का चौकाघाट रोड पर चाइनीज मंझे की जद में आ जाने से गला कट गया। उसे तुरंत ही मलदहिया स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसे 15 टांके लगाए गए। जितेंद्र की स्थिति डॉक्टरों के अनुसार गंभीर बनी हुई है।

बीएचयू ट्रॉमा सेंटर Varanasi के समीप जख्मी हुई दो युवतियां

चाइनीज मंझे की चपेट में आने के कारण दालमंडी निवासी जावेद चेतगंज क्षेत्र में जख्मी हो गए। बाइक सवार राम प्रकाश का बौलिया तिराहे के पास मांझे से गला कट गया। वहीं स्कूटी सवार दो युवतिया चाइनीज मंझे की चपेट में आने के कारण बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के समीप जख्मी हो गई और उनका इलाज कराया गया। बाइक सवार प्रशांत राय के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ भोजूबीर में मांझे से उनकी नाक और पलक कट गई।

मंडुवाडीह Varanasi थाना अंतर्गत जख्मी हुए मोहम्मद जाफरी

वहीं सोमवार की दोपहर अपनी मां के साथ बाइक से घर जा रहा मिर्जामुराद का गौर गांव निवासी वकील मोहम्मद जाफरी का मंडुवाडीह थाना अंतर्गत लहरतारा क्षेत्र की पसियाना गली के निकट गले में चोट लगने की वजह से घायल हो गए। जब यह जानकारी पुलिस को हुई तो वह उसे अस्पताल ले गई। मोहम्मद जाफरी के अनुसार उन पर नुकीली वस्तु से हमला बोला गया है वहीं पुलिस के अनुसार मोहम्मद जाफरी चाइनीज मांझे से जख्मी हुए हैं। वहीं जख्मी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मंडुवाडीह थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश प्रारम्भ कर दी है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles