15th NRI Summit का आज उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, मॉरीशस के पीएम के साथ होगी वार्ता
वाराणसी: मंगलवार यानि की आज पीएम मोदी 15th NRI Summit का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी प्रवासी भारतीयों को बड़ालालपुर स्टेडियम में संबोधित करने के बाद मॉरीशस के पीएम प्रवींद्र जुगनाथ के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।
पीएम करेंगे वस्त्र मंत्रालय के एप को लांच
सिर्फ इतना ही नहीं पीएम मोदी काशी को हस्तकला संकुल के नए कलेवर को भी समर्पित करेंगे। साथ ही वह वस्त्र मंत्रालय के एप को भी लांच करेंगे। मॉरीशस की लेखिका रेशमी रामधोनी की पुस्तक प्राचीन भारतीय संस्कृति और सभ्यता का विमोचन भी पीएम मोदी इस 15th NRI Summit उद्घाटन कार्यक्रम में करेंगे। इन सबके बाद पीएम मोदी द्वारा भारत को जानिए क्विज के विजेताओं को पुरस्कृत प्रदान किया जाएगा और फिर वह उस प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे जो कि स्टेडियम में लगाई गई है। वहीं मॉरिशस के पीएम प्रवींद्र जुगनाथ के साथ स्टेडियम में ही तैयार पीएम लाउंज में वह द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
पीएम करेंगे प्रवासियों भारतीयों के साथ बैठक
बता दे कि सम्मानित प्रवासियों भारतीयों के साथ पीएम मोदी बैठक भी करेंगे। दुनिया भर के 200 विशिष्ट लोगों के साथ यहां वह भोजन भी करेंगे। वहीं सोमवार की दोपहर को मॉरीशस के पीएम प्रवींद्र जुगनाथ 15th NRI Summit में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी पहुंच गए। यह पहली बार हो रहा है कि जब नौ जनवरी के बजाय 21 से 23 जनवरी को यह तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिससे इलाहाबाद के कुंभ मेले में भी इस कार्यक्रम में पहुंचे लोग जा सके और वहां कि गणतंत्र दिवस परेड भी देख सकें। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार ‘नये भारत के निर्माण में प्रवासी भारतीयों की भूमिका’ इस वर्ष के 15th NRI Summit का विषय है।
समापन कार्यक्रम को राष्ट्रपति करेंगे संबोधित
हम आपको बता दे कि 15th NRI Summit कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि होंगे न्यूजीलैंड के सांसद कंवलजीत सिंह बख्शी सहित नार्वे के सांसद हिमांशु गुलाटी। वहीं 23 जनवरी को समापन कार्यक्रम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे।