वाराणसी मंडल के ये तीन युवा एक साथ बने International Boxing Coach, बॉक्सरों में खुशी की लहर
वाराणसी: बनारस के दो तथा गाजीपुर के एक बॉक्सर ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संस्था (AIBA) की तरफ से आयोजित 1 स्टार अन्तरराष्ट्रीय कोच की ट्रेंनिग में परीक्षा पास कर ली है। अतः इनको International Boxing Coach का पद दिया गया।
21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक चली थी ट्रेनिंग
हम आपको बता दे कि International Boxing Coach के लिए रोहतक में 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक ट्रेनिंग दी गई थी, जिनमें कुल 106 कोच भारत सहित 8 देशों के सम्मलित हुए थे। जिनमें से कुल 50 मुक्केबाज कोच भारत की तरफ से इस प्रतियोगिता शामिल हुए, वहीं इस ट्रेनिंग को पास करने में 47 कोच सफल रहे। जिनमें तीन कोचों में शामिल रहे सिकंदर पटेल सहित पवन कुमार और दिलीप सिंह वाराणसी मंडल से रहे, जिन्होंने अन्तरराष्ट्रीय कोच की उपाधि अन्तराष्ट्रीय कोच 1 स्टार लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्राप्त की है।
दिलीप सिंह बॉक्सिंग कोच के पद पर है कार्यरत
बता दे कि मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले पवन कुमार अपनी प्राथमिक ट्रेंनिग सिगरा स्टेडियम में करने के बाद बॉक्सिंग कोच के रूप में महाराष्ट्र में कार्यकर्त हैं। वहीं मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले सिकंदर पटेल कोच रूप में साईं स्पोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया के रूप में कार्यरत हैं जबकि वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में बॉक्सिंग कोच के पद पर दिलीप सिंह कार्यरत हैं।
एक साथ प्रशिक्षकों को यह उपाधि मिलना गर्व की बात
वहीं इन सभी बॉक्सिंग खिलाड़ियों सहित इनके परिजनों भी International Boxing Coach का खिताब मिलने के बाद से बहुत खुशी है। उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेट्री शशि प्रकाश सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि बनारस के 3 प्रशिक्षकों को एक साथ अंतरराष्ट्रीय कोच की उपाधि मिलना बड़े ही गर्व की बात है।