56-56-56 अभी मैं जिन्दा हूं 

56-56-56 अभी मैं जिन्दा हूं 

वाराणसी। वाराणसी में न्याय पाने की आस में कैदी का भेष धारण कर् पहुचा संतोष सिंह मूरत ( अभी मैं जिन्दा हूँ )। ये शब्द भले ही आपको अजीब लगे कि मै अभी ज़िंदा हूं, पर ये सच है कि मै जिन्दा हूँ। 

संतोष सिंह मूरत ने कहा कि मेरे गाँव के पूर्व  ग्रामप्रधान ने दस्तावेजों के माध्यम से मुझे कई साल पहले ही मृतक घोषित कर  दिया लेकिन न्याय पाने की आस में अधिकारीयों व कार्यालयों के चक्कर काटता रहा , इसी दरमियान २०१३ में मेरे गांव के पूर्व ग्राम प्रधान ने  मेरे ऊपर sc-st  का मुक़दमा दर्ज करा दिया। 

इन्ही के द्वारा पहले मुझे मृतक दिखा दिया गया था, फिर मैंने घटना कहा से कर दी कि मुझ पर गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया।

वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री जी है, वाराणसी के वर्तमान जिलाधिकारी भी 56 वें है। ऐसे में आज मैं पेशी में आया था। क्या 56 साल तक न्याय पाने के लिए दौड़ना होगा। मेरी भेषभूषा भले ही अजीब लग रहा हो लेकिन जो हालत है वो मुझ पर हंस रहे है है. अभी मै  जिन्दा हूँ।

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles