बीएचयू के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर
वाराणसी। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के स्पेशल वार्ड के पास रविवार की दोपहर एक रेजिडेंट डाक्टर के साथ मारपीट हुई। जिसके बाद पिटाई से खफा रेजिडेंट डॉक्टरों ने सोमवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी।
रेजिडेंट डाक्टर के मुताबिक़ इमरजेंसी के अलावा कोई भी सेवा नहीं देंगे। मामलें को संज्ञान में लेकर थाना लंका द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं।
घटना 30 अक्टूबर को रात 11 बजे सीसीयू में विकाश मौर्या अपने सीनियर डॉक्टर के साथ ड्यूटी दे रहे थे तभी एक मरीज के साथ किसी मुद्दे पर कहा सुनी होगयी।
मामला तो शांत होगया पर दोपहर करीब 12 बजे कुछ बाइक सवार डॉक्टर को सीसीयू के बहार पीटने लगे। आरोप है कि डॉ. विकास को इतना पीटा गया कि उनके कान से सुनाई देना बंद हो गया।
फ़िलहाल डॉक्टरों के इस हड़ताल से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाहर से आने वाले मरीजों को सिर्फ इमरजेंसी के अलावा और कोई सहायता न मिलने से न सिर्फ मरीज बल्कि मरीजों के परिजन भी परेशान दिखाई दे रहे है।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”