नोट बंदी के 3 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
वाराणसी। नोटबंदी के 3 वर्ष पूरे होने पर वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के बाहर नोटबंदी के 3 वर्ष पूरे होने पर विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के पुतले की अर्थी निकाली और पुतला दहन करने का प्रयास किया मगर पुलिस के साथ हल्की नोकझोंक के साथ पुतले को दहन करने से रोका गया।
पुतला दहन करने आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज से 3 वर्ष पहले जो नोटबंदी की गई थी उसी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। महानगर अध्यक्ष एनएसयूआई रंजीत कुमार तिवारी ने कहा कि नोटबंदी से पहले स्टूडेंट्स का अकाउंट जीरो बैलेंस पर खोला जाता था मगर आज प्राइवेट बैंकों में अकाउंट खोलने के लिए 1 हजार से 2 हजार जमा करना अनिवार्य कर दिया गया है जिसके कारण छात्रों की फीस वृद्धि बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।
दरअसल संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के प्रांगण में जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला दहन करने का प्रयास किया तो पुलिस के द्वारा पुतले को दहन करने से रोका गया और पुतले को छीन लिया गया, जिसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। UUmplC02cJ0
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”